10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lead News : बस स्टैंड में रखे गये पांच कार्टून अवैध लॉटरी जब्त

शनिवार को दुमका पस पड़ाव में पांच कार्टून लॉटरी पहुंचने की सूचना मिली तो अंचल अधिकारी अमर कुमार और नगर थाना प्रभार इंस्पेक्टर अमित लकड़ा पहुंचे. कार्टून खाेल कर सत्यापन किया, तो पाया गया कि इनमें अवैध लॉटरियां ही है.

कार्रवाई. गुप्त सूचना पर सीओ व नगर थाना प्रभारी ने पहुंच कर की जांच संवाददाता, दुमका संताल परगना में अवैध लॉटरी का सिंडिकेट गहरी पैठ बना चुका है. आये दिन बस या अन्य मार्ग से कार्टून में भर-भर कर अवैध लॉटरियां दुमका-पाकुड़ सहित अन्य इलाके में खपायी जा रही हैं. दुमका में अवैध लॉटरी की बिक्री होते आसानी से देखा जाता है. यहां हर दिन पांच से सात लाख रुपये की लॉटरी बिक जाती है. शनिवार को दुमका पस पड़ाव में पांच कार्टून लॉटरी पहुंचने की सूचना मिली तो अंचल अधिकारी अमर कुमार और नगर थाना प्रभार इंस्पेक्टर अमित लकड़ा पहुंचे. कार्टून खाेल कर सत्यापन किया, तो पाया गया कि इनमें अवैध लॉटरियां ही है. सभी लॉटरी को जब्त कर नगर थाने लाया गया है. देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी. हजारीबाग व डेहरी ऑन सोन का सिंडिकेट सक्रिय दुमका-पाकुड़ समेत आसपास के जिले में अवैध लॉटरी के कारोबार में इन दिनों हजारीबाग और डेहरी ऑन सोन का सिंडिकेट काम कर रहा है. ये लॉटरी पूरी तरह से अवैध है और नकली भी बतायी जा रही है. दुमका में लॉटरी का अवैध कारोबार लंबे समय से फल-फूल रहा है. किस्मत आजमाने के चक्कर में अब तक न जाने कितने युवा बर्बाद हो चुके हैं. समय-समय पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई भी की जाती है. पर वह महज खानापूर्ति ही साबित होती है. कुछ दिन पूर्व ही सीएम ने जिला प्रशासन को ट्वीट कर इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया था. सीएम के निर्देश का असर भी देखने को मिला था, पर कुछ दिन तक ही. माफिया पकड़ में नहीं आते, छोटे कारोबारी ही हमेशा फंसते नगर थाने की पुलिस ने 23 अक्तूबर को शहर के तीन जगहों पर छापेमारी कर अवैध लॉटरी टिकट जब्त किया था. तब मामले में नगर थाना के एसआइ दीपक सोरेंग के बयान पर ठाकुरबाड़ी रोड के शंकरलाल हिम्मतसिंहका, डंगालपाड़ा कान्हूपाड़ा योगेंद्र साह, राखाबनी के मो फिरदौस व बिहार के डेहरी ऑन सोन के पवन अग्रवाल झुनझुनवाला, गोविंद अग्रवाल झुनझुनवाला, आशीष यादव, दीपक सिंघानिया, गोविंद अग्रवाल, वेद शर्मा आदि के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. तब शंकर पान दुकान में 35 टिकट पाया गया था. उस विषय में पूछने पर शंकर लाल ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया था. योगेंद्र साह की दुकान से 30 लॉटरी टिकट बरामद किया गया और मो फिरदौस की दुकान से 100 टिकट जब्त किया गया था. तीनों को पुलिस तब थाने ले गयी थी, जहां सख्ती से पूछताछ करने के बाद बताया था कि लॉटरी के कारोबार का सरगना कौन है. उस वक्त तीनों अभियुक्तों को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया था. वहीं इससे पहले पांच नवंबर को शिकारीपाड़ा बाजार में अवैध लॉटरी बेचते हुए पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट के नारायणपुर के तजीबुल शाह उर्फ नेहरूल व बरमसिया के उज्ज्वल दास को पकड़ा गया था. तजीबुल शाह उर्फ नेहरुल के पास 50 लॉटरी टिकट तथा उज्ज्वल दास के पास 40 लॉटरी टिकट व पांच हजार की राशि बरामद की गयी थी. इनके विरुद्ध कांड संख्या 107/24 दर्ज किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें