11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवकाश में परीक्षा फॉर्म भरने व नामांकन को लेकर विशेष व्यवस्था

अवकाश में परीक्षा फॉर्म भरने व नामांकन को लेकर विशेष व्यवस्था

– डीएस कॉलेज में इग्नू व परीक्षा विभाग में प्रपत्र जांच – केबी झा कॉलेज में बनाया गया अलग काउंटर प्रतिनिधि, कटिहार पूर्णिया विवि द्वारा तीन जनवरी 2025 के आदेशानुसार स्नातक तृतीय सेमेस्टर दिसंबर 2024 सत्र 2024-27 सीबीसीएस के सभी छात्र-छात्राओं के लिए चार से छह जनवरी तक ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भरने के लिए समयावधि विस्तार किया गया है. पांच जनवरी को रविवार और छह को गुरू गोविंद सिंह जयंती पर अवकाश रहने की स्थिति में डीएस कॉलेज व केबी झा कॉलेज प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गयी है. केबी झा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ हरेन्द्र कुमार सिंह ने चार जनवरी को एक पत्र जारी बताया है कि छह जनवरी को नामांकन एवं तृतीय सेमेस्टर परीक्षा प्रपत्र भरने संबंधित कार्य के लिए भौतिकी विभाग में काउंटर संख्या आठ पर छात्र- छात्राएं प्रात: साढ़े दस से दो बजे अपराह्न तक परीक्षा प्रपत्र भराने का कार्य सुनिश्चित करेंगे. इधर डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने यूजी तृतीय सेमेस्टर दिसंबर 2024 परीक्षा फाॅर्म भरने वाले छात्र-छात्राओं के लिए महाविद्यालय बंद रहने की स्थिति में विशेष परिस्थिति में की गयी व्यवस्था के तहत अपना परीक्षा प्रपत्र जांच कराने के लिए सज्जाद अंसारी से महाविद्यालय में इग्नू कार्यालय या परीक्षा विभाग में प्रात: ग्यारह बजे से एक बजे पूर्वाहन तक सम्पर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें