बरहट. बरहट प्रखंड स्थित कुकुरझप डेम में मगरमच्छ होने की सूचना के बाद शनिवार को मलयपुर वन क्षेत्र के कर्मी मगरमच्छ को लेकर रेस्क्यू करने पहुंची. वन विभाग की टीम दो वोट पर सवार होकर डैम में उतर कर मगरमच्छ को लेकर खोजबीन किया, लेकिन करीब दो घंटा के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिली. बताते चलें कि डैम में मगरमच्छ होने को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और डैम में मछली पालन कर रहे कर्मियों के द्वारा भी इसकी जानकारी वन विभाग को दी गयी थी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम शनिवार सुबह मगरमच्छ का रेस्क्यू की. वन विभाग के फॉरेस्टर चंदन कुमार ने बताया कि पता चला कि डैम में मगरमच्छ है. रेस्क्यू के लिए गये थे, लेकिन मगरमच्छ पकड़ में नहीं आ सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है