शंभुगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी भरतशिला गांव में महिला से उसके देवर ने जमीन पर कब्जा करते हुए मारपीट कर घर से उसे बाहर कर दिया. जिसके बाद पीड़ित महिला अंजू देवी पति स्व. परमानंद पंडित अपने पुत्र श्रवण कुमार पंडित के साथ थाना पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए अपने ही देवर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. पीड़िता ने बताया कि उन्हें आठ कट्टा धनहर जमीन और घर की जमीन हिस्सा मिला था, लेकिन उसके देवर सदानंद पंडित ने जमीन पर कब्जा कर लिया. विरोध करने पर मारपीट करते हुए घर से बाहर कर दिया. आरोपी सदानंद पंडित ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बुनियाद बताया है. शंभुगंज थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है