10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ी मंदिर की वर्षगांठ पर होगा भंडारा और भजन-कीर्तन

खलारी के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर के पुनर्निर्माण की 23वीं वर्षगांठ पर 14 जनवरी को इस वर्ष भी खिचड़ी भंडारा का आयोजन किया जायेगा.

खलारी पहाड़ी मंदिर विकास समिति की बैठक

13 जनवरी को शुरू होगा अखंड भजन-कीर्तन

मंदिर के सभी शीर्ष पर लगेंगे पीतल के गुंबद

आकर्षक मुख्य द्वार निर्माण का निर्णय लिया गया

प्रतिनिधि, खलारी

खलारी के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर के पुनर्निर्माण की 23वीं वर्षगांठ पर 14 जनवरी को इस वर्ष भी खिचड़ी भंडारा का आयोजन किया जायेगा. इस आयोजन को लेकर पहाड़ी मंदिर विकास समिति की बैठक मंदिर में हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल ने की. पहाड़ी मंदिर विकास समिति की ओर से बताया गया कि 13 जनवरी की सुबह नौ बजे से 24 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू किया जायेगा. 14 जनवरी को कीर्तन पूर्णाहुति के बाद भंडारा शुरू किया जायेगा. भंडारा के दिन में ही भक्ति जागरण संगीत का आयोजन होगा. बैठक में मंदिर के चल रहे रंगरोगन को लेकर भी चर्चा की गयी. वहीं, आकर्षक और भव्य मुख्य द्वार निर्माण कराने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि पुनर्निर्माण के दो दशक के बाद रंगरोगन कराया जा रहा है. इससे पहले मरम्मती कार्य भी कराया गया. बताया गया कि मंदिर के सभी गुंबदों पर पीतल का गुंबद लगाना है. मंदिर का विद्युत सज्जा भी करना है. सुरक्षा के लिए जीपीएस युक्त सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. खिचड़ी भंडारा, रंगरोगन सहित अन्य सभी कार्य में ज्यादा खर्च का अनुमान है.

श्रद्धालुओं से इसके लिए सहयोग की अपील की गयी है. मालूम हो कि पहाड़ी मंदिर खलारी रांची जिले के पर्यटन में भी सूचीबद्ध है. यह खलारी सहित आसपास के लाखों लोगों के श्रद्धा का केंद्र है. बैठक में पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सचिव दिनेश पांडेय, अमरेश वर्मा, धीरेन्द्र प्रसाद, पृथ्वी सिंह, भूपनाथ साव, विवेकानंद सिंह, ललन सिंह, धीरज सिन्हा, नंदलाल साव, कुंडल साहू, खुशहालचन्द्र राठौर, विष्णुशंकर गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता, विजय केसरी, प्रदीप गुप्ता, राजेश कुमार गिरि, प्रदीप लोहार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें