10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News: सीएम की प्रगति यात्रा को लेकर शहर की ट्राफिक व्यवस्था में बदलाव, घर से निकलने से पहले पढ़ें यह जरूरी खबर

Muzaffarpur News: सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर हैं. आज से उनकी यात्रा का दूसरा चरण शुरू हुआ. इसके पहले दिन वह गोपालगंज के दौरे पर रहे. रविवार को वह मुजफ्फरपुर आएंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन ने शहर की ट्राफिक व्यवस्था में बदलाव किया है. जानिए क्या है बदलाव?

Muzaffarpur News: सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दूसरे चरण की आज से शुरुआत हो चुकी है. वह आज पहले दिन गोपालगंज की दौरे पर थे. यहां उन्होंने जिलेवासियों को 139 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी. रविवार को वह मुजफ्फरपुर के दौरे पर रहेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में भी जरूरी बदलाव किये गए हैं. यदि आप भी कल शहर की तरफ निकलने वाले हैं तो इस खबर को पूरा पढ़ लें ताकि आपको किसी तरह की कोई समस्या न हो. आइए, जानते हैं शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में क्या बदलाव किए गए हैं. 

इन रूट्स पर रहेगा बदलाव

पटना से मुजफ्फरपुर की ओर आने वाले छोटे वाहन सकरी मोड़ से घुमकर मुजफ्फरपुर की तरफ आ सकते हैं. पटना से दरभंगा-मोतिहारी-सीतामढ़ी की तरफ जाने वाले मधौल न्यू बाईपास से होते हुए दरभंगा मोड़ से आगे जा सकते हैं. समस्तीपुर-बरौनी से मुजफ्फरपुर की तरफ आनेवाली मुख्य सड़क का आवागमन आवश्यकतानुसार काजी इंडा चौक एवं दिघरा चौक पर बंद किया जायेगा. मधौल से रामदयालू गुमटी की तरफ आनेवाली सड़क पर आवागमन स्थगित रहेगा. सर्किट हाउस-पावर हाउस चौक-जूरन छपरा से कलेक्ट्रेट कार्यालय की तरफ की आने वाली सड़क एवं संपर्क पथ पर आवश्कतानुसार आवागमन बंद रहेगा. 

Whatsapp Image 2025 01 04 At 7.50.21 Pm
Muzaffarpur news: सीएम की प्रगति यात्रा को लेकर शहर की ट्राफिक व्यवस्था में बदलाव, घर से निकलने से पहले पढ़ें यह जरूरी खबर 2

चांदनी चौक स्थित पुल का आवागमन बंद रहेगा

वहीं सरैयागंज टावर कलेक्ट्रेट कार्यालय की तरफ आनेवाली सड़क का कंपनीबाग से रूट डायवर्ट रहेगा. कार्यक्रम में दौरान बैरिया से चांदनी चौक की तरफ जाने वाली सड़क का चांदनी चौक से रूट डायवर्ट रहेगा. बैरिया गोलम्बर से छोटे वाहन पुरानी मोतिहारी रोड होते हुए शनि मोड़ होते हुए दरभंगा रोड में जा सकेंगे. दरभंगा मोड़ से चांदनी चौक की तरफ आने वाले वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. दरभंगा-मोतिहारी-सीतामढ़ी से पटना जाने वाले मधौल न्यू बाईपास से होते हुए जा सकते हैं. चांदनी चौक स्थित पुल का आवागमन बंद रहेगा. 

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

चांदनी चौक स्थित पुल का आवागमन बंद रहेगा

यादव नगर से भगवानपुर एवं भगवानपुर पुल के उपर आवागमन बंद रहेगा. लैप्रोसी चौक- बी०एम०पी० 06-जेल चौक-पूरानी नाका रोड-बनारस बैंक चौक-महिला थाना- छाता बाजार पंकज मार्केट – सरैयागंज टावर – सुतापट्टी – कंपनी बाग- कलेक्ट्रेट कार्यालय-जूरन छपरा- ईमली चट्टी – माड़ीपुर पुल – पावर हाउस – सर्किट हाउस की तरफ आने-जाने वाली सड़क का आवागमन बंद रहेगा. जीरो माईल से अखाड़ाघाट पुल की ओर जाने वाली सड़क पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा एवं आवश्यकतानुसार सरैयागंज टावर की ओर आने वाले रास्ते पर आवागमन स्थगित रहेगा.

ALSO READ: Darbhanga Airport: दरभंगा के लोगों की बल्ले-बल्ले! एयरपोर्ट का होगा विस्तार, 330 एकड़ जमीन चिन्हित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें