मेदिनीनगर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान शुरू किया है. इस संबंध में पलामू जिला कांग्रेस के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने बताया कि पूरे देश मे यह अभियान चलाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देश के आलोक में पलामू जिले के सभी प्रखंडों में यह अभियान चलेगा. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि छह जनवरी को मनातू प्रखंड से पलामू में इस अभियान की शुरुआत होगी. जिले के सभी प्रखंडों में इस अभियान के तहत रैली व कार्यक्रम आयोजित करने की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. इसकी सफलता के लिए प्रखंड स्तर पर पर्यवेक्षक व कार्यक्रम प्रभारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रखंड अध्यक्ष के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनायेंगे. अभियान का समापन 26 जनवरी को पलामू जिला कांग्रेस कार्यालय परिसर में होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश में नफरत फैला रही है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान करने के बाद भाजपा ने संविधान निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर का अपमान किया है. देश के प्रधानमंत्री इस मामले में गृहमंत्री को बचाने में लगे हैं. भाजपा संविधान को बदलने की साजिश कर रही है. जिसे कांग्रेस नाकाम करेगी. मौके पर बीससूत्री जिला उपाध्यक्ष बिमला कुमारी, सत्यानंद दूबे, शंकर पांडेय, ईश्वरी सिंह, शमीम अहमद राइन, मिथिलेश सिंह, जितेंद्र कमलापुरी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है