कोडरमा. भाजपा कोडरमा जिला के सभी मंडलों में सदस्यता अभियान को लेकर प्रभारी बनाये गये हैं. जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने बताया कि प्रभारी सभी मंडलों में जाकर सदस्यता अभियान को तेज करने के लिए पंचायत व चौक-चौराहों पर कैंप लगाये. भाजपा ने कोडरमा ने डेढ़ लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है़ हम 14 तारीख तक अवश्य पूरा करेंगे और भाजपा को मजबूत कर नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे़ मंडल प्रभारियों में सतगांवा विजय यादव, झुमरीतिलैया जूही दास गुप्ता, सुधीर सिंह, कोडरमा नगर मंडल रामचंद्र सिंह, कोडरमा ग्रामीण मंडल देवनारायण मोदी, महादेव दास, डोमचांच नगर मंडल शिवेंद्र नारायण, डोमचांच ग्रामीण मंडल नीतीश चन्द्रवंशी, नवलशाही मंडल महेंद्र यादव, सूरज प्रताप मेहता, मरकच्चो मंडल अनूप जोशी, चंदवारा मंडल गोपालकुमार गुतूल, जयनगर मंडल जयप्रकाश राम, परसाबाद मंडल राजकुमार यादव आदि के नाम शामिल है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है