8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वर्णरेखा महोत्सव सह मंकर संक्रांति मेला को सफल बनाने का निर्णय

स्वर्णरेखा नदी के उदगम स्थल रानीचुआं के पांडेश्वर धाम मेला टिकरा में नगड़ी प्रखंड प्रशासन ने ग्रामीणों के साथ बैठक की.

पिस्कानगड़ी. नगड़ी प्रखंड अंतर्गत स्वर्णरेखा नदी के उदगम स्थल रानीचुआं के पांडेश्वर धाम मेला टिकरा में शनिवार को नगड़ी प्रखंड प्रशासन ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. इसमें 12 जनवरी से आयोजित तीन दिवसीय स्वर्णरेखा महोत्सव 2025 सह मंकर संक्रांति मेला को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में सीओ राजेश कुमार ने कहा कि तीन दिवसीय स्वर्णरेखा महोत्सव और 14 जनवरी को लगनेवाले मकर संक्रांति मेला के सफल संचालन में प्रशासन हरसंभव मदद करेगा. नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक राय ने कहा कि समारोह के दौरान और मकर संक्रांति मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेंगे. बैठक में स्वर्ण रेखा महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष तपेश्वर केशरी ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जायेगा. 13 जनवरी को किसान दिवस सह फसल प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा. 14 जनवरी को नदी पूजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. मेला संचालन समिति के सदस्यों ने 14 जनवरी को धूमधाम से मकर संक्रांति मेला लगाने का निर्णय लिया. बैठक में बैठक में सीओ राजेश कुमार, बीडीओ दिपाली भगत, प्रमुख मदुवा कच्छप, अरविंद भगत, उप प्रमुख अफसाना परवीन, केदार महतो, सईद अहमद, हेमंत केशरी, जिकरूला अंसारी, दौलत केशरी, स्वर्णरेखा महोत्सव व नगड़ी मेला संचालन समिति के सदस्य व ग्रामीण शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें