10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार में ठंड का कहर, तीन दर्जन स्कूली छात्राएं बेहोश; अस्पतालों में बेड फुल

Bihar Weather मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के उत्तर पूर्व भाग के अधिकांश जिलों के कुछेक स्थानों में सुबह के समय अति घना कोहरा छाएं रहने की संभावना है. वहीं, राज्य के दक्षिण , उत्तर-पश्चिम एवं उत्तर-मध्य भागों के अधिकांश जिलों के कुछ स्थानों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है.

Bihar Weather बिहार में कड़ाके की ठंड के कारण अब हालात बिगड़ने लगे हैं. इसकी एक बानगी बिहार के स्कूलों में देखने को मिली. जहां बच्चे और शिक्षक ठंड के कारण स्कूल में ही बेहोश होने लगे हैं. सबसे ज्यादा बच्चे और शिक्षक शेखपुरा के बरबीघा प्रखंड के उच्च विद्यालय कुटौत से सामने आया है. यहां पर ठंड लगने से 16 छात्राएं और एक शिक्षिका बेहोश हो गईं. सभी को तुरंत बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

शेखपुरा और नालंदा में 16 स्कूली छात्राएं बेहोश


शेखपुरा/बिहारशरीफ. शनिवार को ठंड के कारण नालंदा और शेखपुरा जिले में 16 स्कूली छात्राएं और एक शिक्षिका बेहोश हो गयी. शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुटौत में दौड़ प्रतियोगिता के दौरान एक के बाद एक 12 बच्चियां बेहोश हो गयीं. इसी बीच शिक्षिका शिल्पी कुमारी भी बेहोश होकर गिर पड़ी. सभी को रेफरल अस्पताल बरबीघा के इमरजेंसी वार्ड में कराया गया. वहीं, नालंदा जिले के एकंगरसराय के उच्च माध्यमिक विद्यालय जमुआवा में मशाल प्रतियोगिता के दौरान चार छात्राएं बेहोश हो गयी. चारों छात्राओं का इलाज एकंगरसराय अस्पताल में चल रहा है.

सारण में 12 छात्राएं बेहोश


छपरा. मांझी प्रखंड क्षेत्र के कलान उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मशाल प्रतियोगिता के दौरान सड़क पर दौड़ रही 12 छात्राएं शीतलहर की चपेट में आकर गिरकर बेहोश हो गयीं. घटना के बाद विद्यालय के शिक्षकों ने तत्काल चिकित्सकों को बुलाकर पीड़ित छात्राओं का उपचार शुरू कराया. स्वास्थ्य में सुधार हो जाने के बाद 11 छात्राओं को घर भेज दिया गया. आठवीं कक्षा की एक छात्रा बबली कुमारी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य एकमा में चल रहा है.

मोकरी पांच छात्राओं की बिगड़ी तबीयत

भभुआ में शनिवार को दोपहर तीन बजे मोकरी उर्दू मध्य विद्यालय में खेलने के दौरान पांच छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर के अनुसार फिलहाल सभी छात्राओं की स्थिति नियंत्रण में है. मामले में छात्राओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे परिजनों व शिक्षक द्वारा बताया गया कि मोकरी उर्दू मध्य विद्यालय में शनिवार को खेल प्रतियोगिता करायी जा रही थी, जिसमें शामिल दौड़ इवेंट के दौरान छठवीं क्लास की छात्राएं भाग ली थी.

दौड़ के दौरान ही अचानक छात्रा संध्या कुमारी, ब्यूटी कुमारी, खुशी कुमारी, मनीषा कुमारी और अंजना कुमारी की तबीयत बिगड़ने लगी. छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ता देख विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा एंबुलेंस को फोन किया गया. इसके बाद तत्काल पहुंचे एंबुलेंस के माध्यम से सभी छात्राओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां सभी छात्राओं का भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेBihar Politics: लालू के ऑफर पर नीतीश ने लगाया विराम, कहा- गलती से इधर से उधर चले गये थे, अब साथ रहेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें