10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बासुकिनाथ ने झाझा टीम को छह विकेट से हराया

बासुकिनाथ बस स्टैंड स्थित खेल मैदान में शनिवार से रिंकू अभिषेक क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट शुरू हो गया. पहला मैच झाझा और बासुकिनाथ के बीसीसी टीम के बीच खेला गया.

बस स्टैंड के खेल में मैदान में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू प्रतिनिधि, बासुकिनाथ बासुकिनाथ बस स्टैंड स्थित खेल मैदान में शनिवार से रिंकू अभिषेक क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट शुरू हो गया. पहला मैच झाझा और बासुकिनाथ के बीसीसी टीम के बीच खेला गया. इसमें बासुकिनाथ ने झाझा को छह विकेट से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी झाझा टीम 17.1 ओवर में मात्र 82 रन पर ऑलआउट हो गयी. झाझा टीम के बल्लेबाज बंटी ने 18 रन और प्रियांशु ने 16 रन की पारी खेली. बीसीसी टीम के गोविंदा ने तीन ओवर एक गेंद में 19 रन देकर चार विकेट हासिल की. गेंदबाज अमित कुमार ने भी चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट हासिल की. जवाबी पारी खेलने उतरी बासुकिनाथ की टीम ने आतिशी बल्लेबाज अमन प्रतीक के 32 रन, प्रभात कुमार के 18 रन और ऑलराउंडर गोविंदा के 10 रन की बदौलत महज 13 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. झाझा के गेंदबाज सौरव दास ने दो ओवर में 13 रन देकर दो विकेट, राहुल माथुरी ने तीन ओवर में 30 रन देकर एक विकेट हासिल किया. बासुकिनाथ टीम के गोविंदा को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इससे पूर्व शुभारंभ मुख्य अतिथि आशीष कुमार, मनोज पंडा, सुबोध कुमार पंडा ने किया. अंपायर अनिल राव, शेखर साह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मौके पर आनंद कुमार झा, शंकर कर्ण, उमेश पंडा, रणजीत पांडेय, कुंदन झा, सारंग झा, डाॅ अमित झा, अनूप मंडल, माही झा, बंटी राव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें