10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय निर्माण की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने उठाये सवाल

घटिया निर्माण कार्य का लगाया आरोप

3-प्रतिनिधि, भरगामा

प्रावि पोठिया शर्मा टोला में निर्माणाधीन विद्यालय भवन की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं. भवन निर्माण में लोकल बालू धड़ल्ले से किया जा रहा है. वहीं ईंट के गुणवत्ता पर भी ग्रामीणों ने सवाल उठाये हैं. योजना स्थल पर न तो निर्माण से संबंधित बोर्ड लगाया गया है व न ही प्राक्कलन की कॉपी ही कार्य स्थल पर ग्रामीणों के लिए उपलब्ध कराया गया है. मालूम हो कि प्राथमिक विद्यालय पोठिया शर्मा टोला वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय नंद ग्राम पोठिया से टैग है. विद्यालय में सौ छात्र नामांकित है. दोनों विद्यालयों की दूरी ढाई किलोमीटर है. ग्रामीण लंबे समय से विद्यालय भवन निर्माण की मांग करते आ रहे हैं. लगभग दस वर्ष के बाद विद्यालय को अपना भवन नसीब हुआ. लेकिन निर्माण की गुणवत्ता से ग्रामीण दुखी है. ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में लोकल बालू व गुणवत्ता विहीन ईंट के प्रयोग पर आपत्ति भी जताया था. इधर विद्यालय प्रधान शिक्षक अनिल कुमार ने बताया कि विद्यालय निर्माण से संबंधित कोई भी कागजात उन्हें उपलब्ध नहीं कराया गया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने कार्य स्थल पर अभिकर्ता द्वारा सूचना पट्ट नहीं लगाये जाने कि शिकायत उनसे भी की है. ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की जांच की मांग की है.

———–

विभिन्न कांडों के चार अभियुक्त गिरफ्तार

पलासी. पलासी पुलिस ने विभिन्न कांडों के दो अभियुक्त व दो वारंटियों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि न्यायालय भेजे गये अभियुक्तों में कांड संख्या 8/25 के नामजद अभियुक्त राजा कुमार गांव कलियागंज थाना कांड संख्या 412/24 के नामजद अभियुक्त राज कुमार मंडल धर्मगंज, वारंटी मो तौसीफ आलम गांव कुजरी, सुरेश यादव गांव बिहारी शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि चारों गिरफ्तार अभियुक्त से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें