10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब तक कार्यपालक अभियंता नहीं करते हैं निरीक्षण तब तक काम रहेगा बंद: विधायक

ग्रामीणों ने लगाया काम में अनियमितता का आरोप

31-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू हाई स्कूल कुर्साकांटा में बिहार शैक्षणिक आधारभूत संरचना के तहत 02 करोड़ 03 लाख 37 हजार की लागत से बन रहे भवन में संवेदक की मनमानी व निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने की सूचना पर शनिवार को सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल सह मुख्य सचेतक भाजपा निर्माण स्थल पर पहुंचे. निर्माण स्थल का निरीक्षण करते विधायक विजय कुमार मंडल ने बताया कि संवेदक कायदे कानून को ताक में रखकर मनमाने तरीके से निर्माण स्थल पर विद्यालय की मिट्टी को काट लिया है. इसके साथ हीं निर्माण कार्य में घटिया सरिया, सीमेंट व ईंट का प्रयोग धड़ल्ले से कर रहा है. निर्माणाधीन भवन के बगल व पीछे से दीवार से सटे गहराई से मिट्टी काटे जाने को लेकर विधायक ने बताया कि यह संवेदक की मनमानी को दर्शाता है. विधायक ने बताया कि निर्माण कार्य तब तक रुका रहेगा जब तक संबंधित विभाग के अभियंता निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण नहीं कर लेते हैं. निरीक्षण के दौरान विधायक उस वक्त हतप्रभ हो गये जब बीम का सरिया को पकड़ते हीं उससे सीमेंट बालू का जोड़ छुटकर हाथ में आ गया. इधर विद्यालय की मिट्टी काटे जाने को लेकर प्रधानाध्यापक बिरेंद्र यादव से जब पूछा गया तो प्रधानाध्यापक ने बताया कि उसे जानकारी नहीं है. हालांकि इस बात पर विधायक ने प्रधानाध्यापक से कहा कि यह बोल देने मात्र से आपकी जिम्मेदारी पूरी नहीं हो जाती है. आपके अंदर विद्यालय संचालित हो रहा है. विद्यालय परिसर में किसी भी तरह की योजना संचालित होती है तो इसका जवाब आपसे भी मांगा जायेगा. भवन निर्माण में बरती जा रही अनियमितता को लेकर विधायक ने बताया कि निर्माण कार्य का जांच कराया जायेगा. वहीं निरीक्षण के दौरान मौजूद ग्रामीणों ने भी भवन निर्माण में अनियमितता बरते जाने की पुष्टि की. मौके पर प्रधानाध्यापक बिरेंद्र यादव, प्रणव गुप्ता, जिप प्रतिनिधि अजीत झा, राजकुमार साह, गौरव कुमार सिंह, मो शाहजहां सहित विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें