10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्य कन्या उच्च विद्यालय में पांच शिक्षकों को दिया गया नियुक्ति पत्र

आर्य कन्या उच्च विद्यालय में पांच शिक्षकों को दिया गया नियुक्ति पत्र

प्रतिनिधि, खगड़िया शहर के प्लस टू आर्य कन्या उच्च विद्यालय में शनिवार को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया. स्कूल में अंग्रेजी, संस्कृत, संगीत, सामाजिक विज्ञान व विज्ञान विषयों के रिक्त पदों पर प्रधानाध्यापक कार्यालय कक्ष में विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव राजकुमार फोगला द्वारा नियोजन/नियुक्ति पत्र दिया गया. सचिव ने बताया कि विभिन्न विषयों के नियोजन/नियुक्ति पत्र संगीत विषय में सरोज कुमार, अंग्रेजी विषय में आलोक कुमार, संस्कृत विषय में मनोरंजन मिश्रा, विज्ञान विषय में दिगम्बर कुमार तथा सामाजिक विज्ञान में उज्जवल कुमार को दिया गया. सचिव राजकुमार फोगला ने कहा कि जिले का यह एक मात्र धार्मिक अल्पसंख्यक मान्यता प्राप्त कन्या उच्च विद्यालय है जो पूर्णतः प्रबंध समिति द्वारा संचालित है. प्रबंध समिति आपके अच्छे आचरण के साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण की अपेक्षा रखती है. मालूम हो कि प्रबंध समिति द्वारा निविदा प्रकाशित कर विशेषज्ञ द्वारा अंतरविक्षा के उपरांत नियोजन/नियुक्ति पत्र वितरण किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार, मंत्री शंभू झा, पूर्व सचिव डॉ विद्यानंद, सदस्य प्रदीप कुमार, अरविंद स्वर्णकार, सीता देवी, अतुल कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें