10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएससी अभ्यर्थियों के अधिकार के लिए सुप्रीम कोर्ट जायेंगे: पप्पू यादव

बीपीएससी अभ्यर्थियों के अधिकार के लिए सुप्रीम कोर्ट जायेंगे: पप्पू यादव

खगड़िया. बीपीएससी अभ्यर्थियों के अधिकार के लिए पूर्णिया सांसद पप्पू यादव सुप्रीम कोर्ट के दरवाजा खटखटायेंगे. शनिवार को राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव को सांसद पप्पू यादव ने सांत्वना दिया. मालूम हो कि राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व नगर सभापति मनोहर यादव की मां शकुंतला देवी के निधन के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि माता शकुंतला देवी सिर्फ मनोहर यादव एवं उनके भाईयों की मां नहीं थी, वह मेरी भी मां थी. हमें भी मां शकुंतला देवी से हमेशा पुत्रवत स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता रहा है. मां का गुजरना मेरे लिए अपूर्णीय क्षति है. मौके पर युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी, राजद नेता मौसम कुमार गोलू, सामाजिक कार्यकर्ता प्रफुल्ल चंद्र घोष, युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार शर्मा, किशोर दास, आशुतोष यादव, परमानंद सिंह, आनंद रंजन, अभय कुमार गुड्डू, अर्जुन यादव, रतन कुमार सिंह, गौतम कुमार, प्रभात कुमार, धर्मेंद्र पोद्दार आदि मौजूद थे.

उच्चतम न्यायालय से ही अभ्यर्थियों की है उम्मीद

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि राज्यपाल एवं मुख्य सचिव से भेंटकर 70वीं बीपीएससी अभ्यर्थियों के दोबारा परीक्षा लेने का कारण बताया. बताया कि कई परीक्षा केंद्र पर एक से डेढ़ घंटा विलंब से परीक्षा शुरू कराया गया था. परीक्षा केंद्र पर लगे सीसीटीवी की जांच करने की बात कही. आखिर कुछ केंद्रों पर हीं दोबारा परीक्षा लेने की बात क्यों की जा रही है. जबकि विभिन्न केंद्रों पर हुई धांधली का साक्ष्य प्रस्तुत किया गया. यदि बारह तेरह हजार अभ्यर्थियों का परीक्षा एक हीं पैटर्न के प्रश्न पत्र से लिया जाएगा तो शेष तीन लाख साठ हजार अभ्यर्थियों के भविष्य का क्या होगा. उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय में इंटरभेनर बने हैं. उन्होंने कहा कि विश्वास है कि उच्च न्यायालय से हीं अभ्यर्थियों को न्याय मिल जाना चाहिए. यदि नहीं मिला तो उच्चतम न्यायालय के बड़े अधिवक्ता कपिल सिब्बल से भी बात हो गई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव एक दूसरे के पूरक हैं. भाजपा किसी भी रुप में नीतीश कुमार को समाप्त करने के लिए ताना-बाना बुन चुका है. भाजपा अपने गठबंधन के साथी को किस प्रकार समाप्त करती है, यह किसी से छिपी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें