अपराधियों ने बखरी गांव के समीप दिया घटना को अंजाम चांदनी चौक के समीप मोतीपुर जाने के लिए कार में चढ़े थे दोनों मधुबनी जिले के बाबूबरही में सुनसान जगह पर चालक को फेंका कार चालक सह मालिक ने मोतीपुर थाने पहुंचकर दी जानकारी प्रतिनिधि, मोतीपुर मोतीपुर में बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार की रात पिस्टल के बल पर एक चालक को बंधक बनाकर कार लूट ली. अपराधियों ने चालक सह मालिक को मधुबनी जिले के बाबूबरही रोड में कार से धक्का देकर गिरा दिया और फरार हो गये. इसके बाद बाबूबरही पुलिस को सूचना दी़ वहां से पुलिस ने मोतीपुर थाने भेज दिया़ पीड़ित चालक नालंदा निवासी गोपाल सिंह शनिवार को मोतीपुर थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी और अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. पीड़ित चालक ने बताया कि वह अपने घर नालंदा से अपनी कार से मोतीपुर के जुनेदा गांव में एक रिश्तेदार से मिलने जा रहा था. मुजफ्फरपुर के चांदनी चौक के समीप दो अनजान युवकों ने रोकने के लिए हाथ दिया. दोनों ने मोतीपुर छोड़ देने की बात कही तो दोनों को कार में बैठा लिया. जैसे ही रतनपुरा गांव के पास पहुंचे तो एक युवक कहने लगा कि उन्हें बखरी गांव में छोड़ देते तो अच्छा रहता. उसके बाद वह दोनों को बखरी गांव छोड़ने के लिए आगे बढ़ा. जैसे ही बखरी गांव के समीप सुनसान जगह पर पहुंचा तभी एक युवक ने उसकी कनपटी में पिस्टल और एक युवक ने गर्दन पर चाकू सटा दिया. साथ ही मुंह बंद रखने और शोर मचाने पर हत्या कर देने की धमकी दी. गमछे से आंख और दोनों हाथ बांध कर पीछे वाली सीट पर सुला दिया. एक बदमाश उसे बीच-बीच में शोर न मचाने की धमकी देता रहा. मधुबनी जिले के बाबूबरही में पेशाब लगने पर गाड़ी खड़ी कर दोनों ने कहा कि गाड़ी के गेट पर से ही पेशाब कर लो. इतने में राहगीर को आते देख अपराधियों ने उसे कार से धक्का देकर गिरा दिया और कार लेकर फरार हो गये. पुलिस को बताया कि दोनों अपराधियों ने उसके पॉकेट से मोबाइल, डीएल और तीन हजार रुपये लूट लिया है़ इसके बाद बाबूबरही पुलिस ने पीड़ित को मोतीपुर थाना भेज दिया़ मोतीपुर थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि पीड़ित के बयान में विरोधाभास है. घटनास्थल मोतीपुर प्रतीत नहीं होता है. हालांकि पीड़ित थाने पर आया था. घटनास्थल से संबंधित थाने में लिखित शिकायत देने को कहा गया है. आवेदन देने पर कार्रवाई की जायेगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है