नगर पंचायत माधोपुर सुस्ता में हुई घटना, मेडिकल में तोड़ा दम प्रतिनिधि, मनियारी नगर पंचायत माधोपुर सुस्ता में शुक्रवार की देर शाम अलाव जलाकर हाथ-पैर सेक रही महिला की झुलसने से मौत हो गयी़ इसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़ बताया गया कि अलाव तापने के दौरान महिला शॉल ओढ रखी थी, जिसमें आग लग गयी. इसके बाद साड़ी में आग लगने से महिला बुरी तरह झुलस गयी. परिजनों ने ग्रामीणों के साथ आनन-फानन में मेडिकल में भर्ती कराया, जहां मौत हो गयी. महिला नगर पंचायत माधोपुर सुस्ता वार्ड-दो निवासी सत्य नारायण राय की 55 वर्षीया पत्नी शान्ति देवी थी. अस्पताल से शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. दोनो पुत्र व पुत्री शव से लिपट दहाड़ मारकर रोने लगे. महिला के दूसरे पुत्र जवाहर राय ने बताया कि देर शाम खेत से काम खत्म कर लौटने बाद अलाव जलाकर हाथ-पैर सेकने लगी थी. इसी बीच आग शॉल में लगने के साथ ही साड़ी में पकड़ ली, जबतक हम सभी पास पहुंचते तब तक बुरी तरह झुलस गयी. इसके बाद आनन-फानन में मेडिकल लेकर गये, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. देर शाम स्थानीय शमशान घाट पर दाह संस्कार कर दिया गया. घटना पर पूर्व पंसस उमेश राज ने परिजनों से मिलकर ढांढ़स बंधाया व हर संभव सहायता करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है