बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के रायना थाना क्षेत्र के विद्यानिधि गांव में घरेलू कलह के बाद शनिवार सुबह घर का युवक फंदे से लटका मृत पाया गया. मृतक का नाम सुरेश मांझी(21) बताया गया है. घटना के बाद उसके घरवालों ने शव को लेकर पास ही सुरेश के ससुराल के घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया. ससुराल में तोड़फोड़ भी करने का आरोप लगा है. इल्जाम है कि दामाद बीती शाम ससुराल से बीवी को लाने गया था, जहां उसे कथित तौर पर लज्जित व अपमानित किया गया. इससे आहत होकर वह अपने घर लौटा, जहां उसने फंदे से झूल कर जान दे दी. हालांकि मांझी परिवार के कुछ सदस्यों का यह भी आरोप है कि सुरेश को पहले जान से मारा गया, फिर शव को घर में टांग दिया गया, ताकि मामला खुदकुशी का लगे. विद्यानिधि गांव में घटना के बाद उत्तेजना के मद्देनजर भारी पुलिस बल पहुंचा और सुरेश के ससुराल में पहुंच कर बिगड़ती स्थिति संभाली. वहां से सुरेश की पत्नी व ससुर को रेस्क्यू कर पुलिस थाने ले गयी. मांझी परिवार ने बताया कि करीब नौ माह पहले सुरेश की पास ही की युवती से शादी हुई थी. उसके कुछ माह बाद पत्नी रूठ कर मायके चली गयी थी. आरोप के अनुसार ससुराल की ओर से पत्नी को तलाक और पांच लाख रुपये का गुजारा-भत्ता देने का दबाव बनाया जा रहा था.लेकिन सुरेश अपनी पत्नी को घर लाना चाहता था. इसके लिए बीते दिनों वह ससुराल गया था, जहां से उसे बेइज्जत कर लौटा दिया गया. वहां से लौटने के बाद बुरी तरह आहत सुरेश के फांसी लगा लेने की बात भी कही जा रही है. घटना से मांझी परिवार व मोहल्ले के लोगों में आक्रोश है. गुस्सायी भीड़ ने सुरेश की ससुराल जाकर तोड़फोड़ की. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और लोगों को काफी समझाया, तब बवाल थमा. इस बीच, उन लोगों के कब्जे से शव को लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के वास्ते बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है. घटना की जांच में पुलिस लग गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है