रांची. सूरत में राष्ट्रीय जिमनास्टिक चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. इसमें झारखंड के सब जूनियर खिलाड़ी दिवास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पैरालल बार स्पर्धा के व्यक्तिगत मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता. ये जीत झारखंड जिमनास्टिक के लिए बड़ी उपलब्धि है. दिवास को झारखंड जिमनास्टिक संघ की उपाध्यक्ष तुलिका श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष गोविंद झा, झारखंड ओलिंपिक संघ के महासचिव मधुकांत पाठक सहित अन्य ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है