8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : नगर निगम क्षेत्र के हर रोड पर अतिक्रमण, रोज लगता है जाम

Chhapra News : नगर निगम क्षेत्र के दरोगा राय चौक से लेकर काशी बाजार चौक तक अतिक्रमण कुछ इस कदर से है कि आये दिन शहर में जाम की समस्या रहती है.

छपरा. नगर निगम क्षेत्र के दरोगा राय चौक से लेकर काशी बाजार चौक तक अतिक्रमण कुछ इस कदर से है कि आये दिन शहर में जाम की समस्या रहती है. कुछ यही स्थिति छपरा जंक्शन पर जाने वाले सड़क की है. दो सौ से अधिक ठेला खोमचा वालों का इन सड़कों पर कब्जा है. इसे अवैध उगाही स्थानीय कुछ दबंग करते है. रही सही कसर नगर निगम के कर्मी पूरा करते हैं.

आम नागरिक शहर से होते हुए भरत मिलाप चौक या धर्मनाथ धनी द्वारा भगवान बाजार पहुंचते हैं तो उनका सामना वाहनों के ठेलम ठेल से हो जाती है. इसका सबसे बड़ा कारण है, इस रास्ते में तीन-चार भुजा के दुकान वाले हैं जहां पर काफी भीड़ रहती है. वाहनों की लंबी कतार रोड पर ही रहती है. इसके बाद भगवान बाजार चौक के दोनों तरफ सड़क पर ही दुकान लगे रहते हैं जहां पर काफी संख्या में बाइक्स खड़ी रहती है. यह सभी जाम के कारण बनते हैं. इतना ही नहीं ट्रैफिक पर तैनात पुलिस महज 10 के लिए सड़क पर ऑटो वालों को या फिर बड़े वाहनों को यात्री भरने के लिए खड़ी करवा देते हैं, यह भी जाम का कारण होता है.

जंक्शन रोड के हालात काफी बदतर

पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर जाने वाली सड़क पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में है. जिसकी वजह से स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को प्रतिदिन जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. इस समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है. छपरा जंक्शन पर जाने के लिए भगवान बाजार मेन रोड से उत्तर तरफ करीब 20 फीट चौड़ी सड़क है. एक तरफ से जाने तथा दूसरे तरफ से आने के लिए उसे बनाया गया है. लेकिन स्थानीय दुकानदारों ने उक्त सड़क का पूरी तरह से अतिक्रमण कर लिया है, जिससे उस रास्ते से जाने वाले लोगों व वाहनों को प्रतिदिन जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. स्टेशन रोड पर प्रतिदिन टेंपो, बाइक, साइकिल, ठेला, खड़ा करने के कारण वह सड़क काफी संकीर्ण रहती है. छोटे-छोटे दुकानदार बीच सड़क पर ही अपनी दुकान लगाकर सड़क को जाम कर देते हैं. जिला परिषद ने बीच में 20 फीट का सड़क छोड़कर दोनों तरफ से मार्केट बनवा दिया. जिसके चलते यह समस्या पैदा हो गयी है. जिला परिषद की दुकान के आगे फूटपाथ बनाया गया था. लेकिन स्थानीय दुकानदारों ने उस पर भी अतिक्रमण कर लिया है. बीच सड़क पर फल और अंडे-लिट्टी बेचने वाले ठेला लगाकर अतिक्रमण कर रहे हैं. यात्री राजीव कुमार का कहना था कि कम से कम स्टेशन रोड को अतिक्रमण मुक्त होना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें