अमनौर
. सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. मृतक अमनौर थाना क्षेत्र के विसंभर छपरा गांव निवासी डीलर अर्जुन राम का 19 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार भारती बताया गया है. घटना को लेकर परिजन सदमे में हैं. घटना शुक्रवार की बीती रात की बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार युवक अंकित अमनौर अगुआन मुख्य सड़क के किनारे गिरा पड़ा था. उसके सिर में गंभीर चोटे आयी थी और सर से खून का रिसाव हो रहा था. वहीं उसका बाइक गढ्ढे में पड़ा था. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन व अस्पताल को दी. जहां एम्बुलेंस मौके पर पहुंच घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी ले गयी. जहां चिकित्सकों ने उसकी नाजूक स्थिति को देखते हुये प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल ले जाने के दौरान युवक अंकित रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इधर युवक की मौत को खबर से परिजनों भें चीख पुकार मच गयी. मौत की सूचना के बाद उसे देखने व सांत्वना देने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. पिता अर्जून राम, मां बेबी देवी,बहन एश्वर्या व अन्य भाई बहन सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पिता व मां का कहना था कि मेरा बहुत ही होनहार बेटा था. उसे फोन पर किसी ने बुलाया और कुछ ही घंटों बाद सूचना मिली कि उसका एक्सीडेंट हो गया है. पर हम सबको को विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरे बेटे का एक्सीडेन्ट हुआ है. मृतक अंकित चार भाई बहन में तीसरा था. इधर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया घटना की जांच की जा रही है. अभी इस मामले में परिजन द्वारा लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत पत्र मिलने के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई की जायगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है