दाउदपुर(मांझी). छपरा-सिवान रेलखंड पर स्थित दाउदपुर स्टेशन के पूरब सोनिया रेल पुल के समीप डाउन ट्रैक पर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक दाउदपुर थाना क्षेत्र के बनवार गांव निवासी दारोगा साह का 30 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण साह बताया जाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को लक्ष्मण खेत से घूमफिर कर वापस घर लौट रहा था. घने कोहरे के कारण आती हुई ट्रेन नही दिखाई दे रहा था. इसी दरम्यान डाउन ट्रैक से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे घटनास्थल पर हीं उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि लक्ष्मण पहले ही मंदबुद्धि का था. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बाद में घटना की सूचना दाउदपुर स्टेशन मास्टर को दी गयी. जिसके बाद दाउदपुर थाना पुलिस, जीआरपीएफ एवं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ध्रुपदेव गुप्ता समेत बड़ी संख्या में आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. इस बीच स्थानीय पुलिस को मृतक के पिता दारोगा साह ने आवेदन देकर अपने पुत्र के शव को पोस्टमार्टम नही कराने का अनुरोध किया. उसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौप दिया. दो पक्षों के बीच मारपीट में छह लोग जख्मी दाउदपुर (मांझी). स्थानीय थाना क्षेत्र के साधपुर छतर दलित बस्ती में शनिवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों तरफ महिला सहित छह लोगों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों का उपचार एकमा व छपरा में चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्हैया राम एवं मिथलेश राम के बीच पहले किसी बात को लेकर कहा- सुनी हुयी, बाद मारपीट शुरू हो गया. जिसमें एक पक्ष के मिथलेश राम, अनीता देवी, अखिलेश राम जबकि दूसरे पक्ष के कन्हैया राम, हरिचरण राम सहित एक महिला जख्मी हो गयी. इस संदर्भ में दोनों पक्ष की ओर से दाउदपुर थाने में आवेदन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है