छपरा. सर्दी का सितम बढ़ता ही जा रहा है. वहीं जिले के कई प्राइवेट विद्यालय कड़ाके की ठंड में भी मॉर्निंग सत्र में ही चल रहे हैं. जिसके वजह से बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी परेशान है. शनिवार सुबह ठिठुरते हुए बच्चे स्कूल पहुंचे. शिक्षक तो स्कूल में ससमय पहुंच रहे हैं पर स्कूली बच्चों की उपस्थिति कम देखी जा रही है.
बच्चों की कम उपस्थिति की वजह कड़ाके की ठंड और शीतलहर बतायी जा रही है. ठंड का असर बच्चों पर देखने को मिल रहा है. एक सप्ताह के अंदर सौ से अधिक बच्चे सर्दी, जुकाम, खांसी से जुझते हुए सदर अस्पताल में पहुंचे हैं. प्राइवेट अस्पतालों और चिकित्सकों के यहां भी काफी बच्चे इलाज करा रहे हैं. इसके अलावा कड़ाके की सर्दी की वजह से बाजार में रोज की अपेक्षा भीड़ कम रही. वहीं मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि अभी अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी.मौसम की मार से अभिभावक भी परेशान
मंगलवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. पछुआ हवाओं के चलने से गलन बढ़ गयी है. ठंड के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. वहीं अभिभावक भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने में असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. शीत लहर व कड़ाके की ठंड के बाद भी शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय में टाइम चेंजिंग या पठन-पाठन बंद रखने की की घोषणा नहीं किये जाने से छोटे स्कूली बच्चों के अभिभावकों की चिंता बढ़ गयी है. जिसको लेकर अभिभावकों में शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ गहरी नाराजगी देखी जा रही है. कई अभिभावकों ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है. एक प्राइवेट स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि स्कूल बंद करने का कोई आदेश नहीं आया है. पूर्व निर्धारित समय के अनुसार स्कूल का संचालन किया जा रहा है. यदि स्कूल बंद करने या फिर समय में परिवर्तन करने को लेकर जिला प्रशासन का कोई आदेश आता है तो इसका पालन किया जायेगा.पारा नौ से 12 डिग्री के बीच
कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बावजूद बच्चे स्कूल जाने को मजबूर हैं. जिले का तापमान सुबह में 10 बजे तक 9 से 12 डिग्री के बीच रह रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. पूरे जिले में पछुआ हवाओं के कारण भीषण सर्दी पड़ रही है. ऐसे में जिला प्रशासन को स्कूल बंद कर देना चाहिए. ताकि बच्चों को ठंड से राहत मिल सके. सदर अस्पताल के चिकित्सक बताते हैं कि बच्चों के हित में कम से कम प्ले से पांचवी तक की कक्षा वाले स्कूल को बंद कर देना चाहिए. काफी संख्या में बीमार बच्चे अस्पताल पहुंच रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है