बोधगया. गया-डोभी रोड में सहादेव खाप के पास गुरुवार को एक बाइक सवार से 10 हजार रुपये व सोने की लॉकेट लूटने के मामले में चार आरोपितों में से पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है. दो बाइकों पर चार आरोपितों ने पीड़ित के साथ मारपीट कर रुपये व लॉकेट लूट ली थी. इसकी शिकायत उन्होंने मगध विवि थाने में की थी व उसके 12 घंटे के अंदर पुलिस ने सबसे पहले डोभी थाना क्षेत्र के नावाडीह के रहनेवाले रवि कुमार को घोड़वाडीह गांव से गिरफ्तार कर उसके पास से 2800 रुपये के साथ लूट की घटना में उपयोग बाइक को बरामद किया. इसके बाद उसकी निशानदेही पर मगध विवि थाना क्षेत्र के भाैरवार के रहनेवाले राकेश कुमार को अनुराधी गांव से गिरफ्तार किया गया. इसके पास से 5700 रुपये के साथ लूट की घटना में उपयोग बाइक को बरामद किया गया. पुलिस ने इस मामले के तीसरे आरोपित डोभी थाना क्षेत्र के बजौरा शिवगंज के रहनेवाले बबलू कुमार को 500 रुपये के साथ गिरफ्तार किया. इस संबंध में शनिवार को सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि तीनों आरोपितों के पास से 10 हजार रुपये, तीन मोबाइल फोन व लूट की घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद किया गया है. इस मामले में चौथे आरोपित की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है व गिरफ्त में आये तीनों आरोपितों की आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है