छपरा. नगर थाना क्षेत्र के मौना पंजाबी गली मुहल्ला में हुई चाकूबाजी में दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है. घायल नगर थाना क्षेत्र के मौना पंजाबी गली मुहल्ला निवासी नंदकिशोर प्रसाद के 17 वर्षीय पुत्र अनुराग सिंह व 16 वर्षीय पुत्र युवराज सिंह बताये जाते हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों भाई मौना चौक से घर जा रहे थे. इसी क्रम मे कुछ युवक आये और अचानक उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. उस दौरान युवराज के प्राइवेट पार्ट में चाकू लग गयी. जबकि अनुराग के जांघ एवं अन्य जगहों पर चाकू लगी है. इस घटना के संबंध में घायल युवराज ने बताया कि उसका पूर्व में किसी लड़के के साथ विवाद हुआ था. जिसको लेकर वह अन्य लड़कों के साथ आया और मारपीट के बाद उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. आसपास के लोगों ने दबी जुबान चाकू बाजी का कारण प्रेम प्रसंग बताया. वहीं सूचना के बाद नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, अपर थाना अध्यक्ष यशवंत सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी सदर अस्पताल पहुंचे, जहां घायल का बयान दर्ज किया गया. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है