आरा.
नगर थाना पुलिस की टीम ने शुक्रवार को गौसगंज मोहल्ला के समीप चेकिंग के दौरान एक कार से हीरोइन बरामद किया. पुलिस ने मौके पटना निवासी तीन युवकों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में प्रशिक्षु दारोगा अमित राज के लिखित आवेदन के आधार पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि तीन जनवरी को करीब 9 बजे वे पुलिस टीम के साथ गौसगंज स्थित एक्सिस बैंक एटीएम के पास आने-जाने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा था. तभी आरा की तरफ से एक कार आ रही थी. उस पर सवार लोग पुलिस को देख कार घूमा कर भागने का प्रयास करने लगे. भाग रहे कार को सशस्त्र बल के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया और उसमें बैठे तीन लोगों को पकड लिया गया. उनमें पटना जिले के शास्त्रीनगर थाना अंतर्गत एजी कॉलोनी निवासी सत्य प्रकाश, कर्ण सिंह एवं दीपक कुमार हैं. पूछताछ के दौरान तीनों ने कोई संतोषजनक उतर नहीं दिया, इसके बाद कार्यपालक दंडाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस ने कार की तलाशी ली. इस दौरान कार के अंदर बीच वाली फुटमेट के नीचे उजले रंग के कागज का पुड़िया बनाया हुआ हुआ, जिसमें पांच पुड़िया हीरोइन बरामद हुआ. बरामद हीरोइन जैसे पदार्थ को इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर टोला गया, तो उसके कागज के साथ उसका वजन 2.18 ग्राम था. गिरफ्तार तीनों के पास से मोबाइल फोन जब्त किया गया. पकड़ा गया तीनों व्यक्तियों से बरामद पदार्थ के संबंध में पूछताछ की गयी, तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग गौसगंज से ही एक दिव्यांग बूढ़ी औरत से मादक पदार्थ हीरोइन खरीदा हूं, जिसका नाम व पता उन लोगों को मालूम नहीं है. गिरफ्तार तीनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है