10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :घाटे का धंधा बन गयी खेती, पर यह देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ : विभा

Giridih News :खंडोली स्थित एक रिर्सोट में शनिवार को झारखंड स्टेट को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की ओर से केसीसी ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया. शिविर में जरुआडीह पैक्स से जुडे 38 किसानों के बीच अतिथियों ने 42 लाख 90 हजार रूपये का ऋण वितरित किया.

खंडोली में शिविर लगाकर किया गया 42 लाख 90 हजार के ऋण का वितरण

खंडोली स्थित एक रिर्सोट में शनिवार को झारखंड स्टेट को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की ओर से केसीसी ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया. शिविर में जरुआडीह पैक्स से जुडे 38 किसानों के बीच अतिथियों ने 42 लाख 90 हजार रूपये का ऋण वितरित किया. मौके पर मुख्य अतिथि झारखंड राज्य सहकारी बैक लिमिटेड की अध्यक्ष विभा सिंह, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ब्रजेश्वर नाथ मौजूद थे. जिले के विभिन्न पैक्सों से आये प्रबंधकों व अध्यक्षों ने अतिथियों का स्वागत किया.

किसान क्रेडिट कार्ड महत्वपूर्ण योजना

विभा सिंह ने कहा किसान धरती के भगवान हैं. किसान अन्न का उत्पादन नहीं करेंगें तो जीवन संभव नहीं है. कहा कि आज खेती कार्य घाटे का काम बन गया है. लेकिन, किसान भारतीय अर्थव्यवस्था इसी रीढ़ पर खड़ी है इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता है. कहा किसानों की बेहतरी के लिए कार्य किये बिना किसानों को इस कार्य से जोडे़ रख पाना मुश्किलों से भरा है. इसके लिए किसान क्रेडिट कार्ड महत्वपूर्ण योजना है. उन्होने कहा कि डेढ़ साल पहले जब उन्होंने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी तब बोर्ड की पहली बैठक में ही जानकारी मिली की बैंक 90 करोड़ घाटे में चल रहा है. लेकिन एक जिद्य के साथ आगे बढ़ी और अपने अल्पकाल में ही संगठन को घाटे से उबारते हुए 80 करोड़ के मुनाफे तक ले गयीं. कहा कि इस वित्तीय वर्ष में इसे बढ़ाकर 100 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचाने का प्रयास है. बताया कि इसके लिए सभी पैक्सों को दुरूस्त करना होगा. कहा कि बैंक, किसान, नाबार्ड से अलग-अलग पडे़ पैक्सों को जोड़ा जा रहा है. किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिल सके इसके लिए तत्कालीन कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, कृषि सचिव के साथ मिलकर पत्राचार किया और इसका लाभ भी मिला.

एक साल तक लोन पर नहीं देना पड़ेगा ब्याज

कहा कि अब पैक्स से किसानों को एक साल के अंदर ऋण चुकता करने पर शून्य प्रतिशत ब्याज देनी पड़ती है. कहा फंड के अभाव में सिसक रही पैक्सों को दुरूस्त करने के लिए 10 लाख तक का कैश क्रेडिट शून्य प्रतिशत ब्याज पर उपलब्घ कराकर मजबूत किया जायेगा. इसके लिए नाबार्ड से 800 करोड़ का फंड लिया जा रहा है. बताया हर किसानों को पैक्स से जोड़कर केसीसी कार्ड उपलब्ध कराने की दिशा में प्रदेश के पैक्स को देश पहले स्थान पर पहुंचाने की योजना है. मौके पर सीइओ बज्रेश्वर नाथ ने कहा पैक्स ईमानदारी से कार्य करें बैक सहयोग के लिए तत्पर हैं. इस दौरान कई पैक्स के प्रबंधकों व अध्यक्षों ने भी अपनी अनुभव को साझा किये. मौके पर निदेशक कौशलेंद्र सिंह, निशा रानी, क्षेत्रीय प्रबंधक जितेश कुमार, सेवानिवृत्त संयुक्त निबंधक जयदेव सिंह, मथुरा प्रसाद राय, राजेंद्र पंडित, सुमित्रा देवी, रोहन लाल महतो, सरयू राणा, प्रबंधक कमलेश दास, अवध राय, खुरशीद अनवर हादी, सुधाकर कुमार, बालेश्वर यादव, नीलकंठ मंडल सहित कई अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें