8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला यात्री से बदसलूकी, बुजुर्ग को पुलिस ने हिरासत में लिया

धर्मतला से सांतरागाछी जा रही एक निजी बस में पुरुष यात्री की बदसलूकी से परेशान होकर एक महिला ने 100 नंबर डायल कर पुलिस से मदद मांगी

पीड़िता ने 100 नंबर डायल कर मांगी थी मदद

संवाददाता, हावड़ा

धर्मतला से सांतरागाछी जा रही एक निजी बस में पुरुष यात्री की बदसलूकी से परेशान होकर एक महिला ने 100 नंबर डायल कर पुलिस से मदद मांगी. घटना शुक्रवार रात 11 बजे की है. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गयी और बस को रोककर आरोपी यात्री को हिरासत में ले लिया. हालांकि बुजुर्ग व बुखार से पीड़ित होने की वजह से आरोपी को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया.

जानकारी के अनुसार, पीड़िता आइटी कंपनी में कार्यरत है. वह सांतरागाछी जाने के लिए बस में सवार हुई थी. उसने महिला सीट पर बैठे एक बुजुर्ग यात्री को उठने के लिए कहा. इंकार करने पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गयी. आरोप है कि बुजुर्ग ने महिला यात्री के साथ बदसलूकी शुरू कर दी. इसी बीच महिला ने 100 नंबर डायल पर पुलिस जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस सेकेंड ब्रिज के टोल प्लाजा के पास पहुंची और बस को रोककर बुजुर्ग यात्री को अपनी हिरासत में लेकर थाने ले गयी. आरोपी का नाम अमर यादव (62) है. वह पटना का निवासी है और उसे सांतरागाछी स्टेशन ट्रेन पकड़ने जाना था. वह एक निजी काम से कोलकाता आया था. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह बांग्ला नहीं जानते. उन्हें नहीं पता था कि वह महिला सीट पर बैठे हैं. पुलिस ने बताया कि चूंकि उन्हें बुखार भी था, इसलिए अस्पताल ले जाकर उनका इलाज कराया गया और निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें