10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा में व्यक्ति विशेष नहीं, विचारधारा महत्वपूर्ण : सुकांत मजूमदार

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी में समन्वय की कमी की खबरों को बताया निराधार

कहा : हम एक ही विचारधारा से जुड़े हुए हैं

कोलकाता. प्रदेश भाजपा राज्य में अपने नये सदस्यता अभियान की प्रगति की समीक्षा के लिए शनिवार दोपहर पार्टी मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की. जानकारी के अनुसार, इस बैठक में सदस्यता अभियान के साथ-साथ राज्य में पार्टी सांगठनिक शक्ति को और मजबूत करने के विषयों पर भी चर्चा हुई. बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने संवाददाताओं से बातचीत में प्रदेश भाजपा में समन्वय की कमी की खबरों को निराधार करार दिया. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि पार्टी में तालमेल नहीं है, हम एक हैं. भाजपा में किसी व्यक्ति का स्थान महत्वपूर्ण नहीं है, हम विचारधारा के लिए भाजपा से जुड़े हैं. ऐसे में हम सबके लिए विचारधारा सबसे महत्वपूर्ण है. जब भाजपा में कोई नहीं था तब भी मैं भाजपा में था, हम एक ही विचारधारा से जुड़े थे. बंगाल में भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर मजूमदार ने कहा कि सदस्यता 40 लाख पार कर चुकी है और यह अभियान 10 जनवरी तक जारी रहेगा और आने वाले समय में हम संगठन पर ध्यान दे रहे हैं. हमारा लक्ष्य 50 लाख तक पहुंचना है.

मुख्यमंत्री द्वारा बीएसएफ के खिलाफ दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री मजूमदार ने कहा कि जो राजदार पकड़े गये, उसे इलाके के लोगों ने उन्हें छिपाकर रखा था. हमें बतायें कि वहां से भाजपा और तृणमूल को कितने वोट मिलते हैं, वह डेटा लाया जाये. हम ममता बनर्जी और पुलिस महानिदेशक को चुनौती दे रहे हैं कि उन्हें कहां से पकड़ा गया है, हमें उस क्षेत्र का नाम बतायें. अगर तृणमूल में हिम्मत है, तो उस क्षेत्र का डेटा पेश करे. वहीं, पासपोर्ट में धोखाधड़ी व एक पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी के संबंध में सुकांत मजूमदार ने कहा कि पुलिस की संलिप्तता के बिना यह मामला संभव नहीं है. मैं आपका ध्यान विशेष रूप से इस तथ्य की ओर आकर्षित करना चाहूंगा कि ममता बनर्जी की सरकार ने ओबीसी-ए एक विशेष श्रेणी बनायी और खास धार्मिक समूहों को विशेष लाभ दिया गया.

भाजपा की राज्य समिति के सदस्य ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में प्राथमिक सदस्य बनने के लिए आम लोगों की प्रतिक्रिया अभूतपूर्व रही है. इसके पीछे एक प्रमुख कारण पड़ोसी बांग्लादेश में बढ़ते संकट को लेकर लोगों की भावनाएं हैं, जहां अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले हर गुजरते दिन के साथ तेज होते जा रहे हैं. साथ ही, उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रत्येक सक्रिय सदस्य को कम से कम 50 व्यक्तियों को नये प्राथमिक सदस्य के रूप में नामांकित करने का काम सौंपा गया है. राज्य समिति के सदस्य ने कहा कि सक्रिय पार्टी कार्यकर्ता लोगों को पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश की स्थिति के मंडराते खतरे के बारे में भी बता रहे हैं, क्योंकि राज्य पड़ोसी देश से घुसपैठ के लिए एक खुला क्षेत्र बन गया है.

भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश नेताओं के साथ की संगठनात्मक बैठक

बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले संगठनात्मक मजबूती को धार देने के लिए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने शनिवार को यहां प्रदेश इकाई के नेताओं के साथ विशेष संगठनात्मक बैठक की. कोलकाता के सॉल्टलेक स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित नये साल इस पहली संगठनात्मक बैठक में केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से बंगाल भाजपा के प्रभारी सुनील बंसल, आइटी सेल के प्रमुख और सह-प्रभारी अमित मालवीय मौजूद थे. वहीं, राज्य से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री डाॅ सुकांत मजूमदार, प्रदेश संगठन महासचिव अमिताभ चक्रवर्ती सहित प्रदेश इकाई के अन्य वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी उपस्थित थे. सूत्रों के अनुसार, बैठक में केंद्रीय नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सांगठनिक मजबूती पर जोर दिया. जिलों, ब्लाॅक व बूथ स्तर पर जहां-जहां कमी है, उसे दूर करने का निर्देश दिया. बैठक में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से मुकाबले के लिए सांगठनिक मजबूती को लेकर प्रदेश नेतृत्व को कई अहम सुझाव दिशा-निर्देश दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें