कोलकाता. मयना में भाजपा नेता विजय कृष्ण भुईयां के अपहरण व हत्या की जांच कर रहे राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) ने मामले में फरार आरोपी तृणमूल कांग्रेस के नेता को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मोहन मंडल है. उसे महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया गया. घटना के बाद फरार होने पर मंडल के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था. वह इस मामले में गिरफ्तार होने वाला तीसरा आरोपी है, जबकि दो अन्य, नव कुमार मंडल और शुभेंदु भौमिक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
क्या है मामला
वर्ष 2023 के मई में मयना के बाकचा के 234 नंबर बूथ के भाजपा अध्यक्ष भुईयां का अपहरण कर हत्या कर दी गयी थी. उनका शव घर से कुछ दूरी पर गोरामहल इलाके से मिला था. शुरू में मामले की जांच मयना थाना की पुलिस कर रही थी.
सटीक जांच नहीं होने का आरोप लगाते हुए व मामले की तफ्तीश एनआइए से कराये जाने की मांग पर भुईयां के परिजनों ने कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी. हाइकोर्ट के निर्देश पर एनआइए ने मामले की जांच का जिम्मा संभाला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है