Bokaro News : समाहरणालय में शनिवार को उपायुक्त विजया जाधव ने मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र चयन समिति की बैठक की. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी जगन्नाथ लोहरा ने बताया कि इस साल मैट्रिक की परीक्षा में 25,910 छात्र शामिल होंगे. मैट्रिक की परीक्षा के लिए 63 परीक्षा केंद्र को चिह्नित किये गये हैं, जबकि इंटर की परीक्षा (कला, विज्ञान व वाणिज्य) में 23,436 विद्यार्थी शामिल होंगे. इंटर परीक्षा के लिए 44 परीक्षा केंद्रों को चिह्नित किया गया है. डीइओ ने प्रखंडवार चिह्नित परीक्षा केंद्र, शामिल होने वाले विद्यालय व विद्यार्थी की संख्या से समिति की अवगत कराया.
जैक की गाइडलाइन का अक्षरश: पालन का निर्देश :
डीसी श्रीमती जाधव ने कहा : कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की ओर से जारी सभी गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करना है. इसमें किसी तरह की कोई चूक नहीं होनी चाहिए.ऊपरघाट के छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र की दूरी ज्यादा :
बैठक में डुमरी विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार महतो ने नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट के छात्रों के परीक्षा केंद्र की दूरी अत्याधिक होने की बात कही. उपायुक्त ने डीइओ से तकनीकी जानकारी ली. साथ ही नजदीक के विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया जा सकता है या नहीं, इसका भौतिक समीक्षा कर प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा. डीसी ने मैट्रिक व इंटर के परीक्षा केंद्र की सूची को दैनिक अखबार में प्रकाशित करने व संबंधित विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चिपकाने का निर्देश दिया. मौके पर गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि, चंदनकियारी विधायक प्रतिनिधि, बेरमो विधायक प्रतिनिधि, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है