धनबाद नगर निगम की अधिकृत टैक्स वसूली एजेंसी श्री पब्लिकेशन के कर्मचारी छह माह से लंबित मानदेय को लेकर शनिवार से हड़ताल पर चले गये हैं. इस वजह से होल्डिंग टैक्स व वाटर यूजर चार्ज की वसूली और ट्रेड लाइसेंस बनाने का कार्य पूरी तरह ठप हो गया है. एजेंसी के 34 फील्ड और पांच कार्यालय कर्मी हड़ताल पर हैं. इस वजह से हड़ताल के पहले दिन करीब छह लाख रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है.
कर्मचारियों का आरोप :
एजेंसी के कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि श्री पब्लिकेशन द्वारा छह माह से उनके मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है. कई बार आश्वासन के बावजूद वेतन नहीं दिया गया. कर्मचारियों ने यह भी शिकायत की है कि उन्हें न्यूनतम श्रम वेतन का लाभ भी नहीं मिल रहा है. जब भी वे बकाया वेतन की मांग करते हैं, तो उन्हें एक महीने का भुगतान कर नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है.पीएफ का लाभ नहीं :
कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें भविष्य निधि (पीएफ) जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिलतीं. श्रम विभाग द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन मानकों का पालन नहीं करने और पीएफ का लाभ न देने की शिकायत कर्मचारियों ने नगर आयुक्त, मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री को पत्र के माध्यम से दी है. सनद रहे धनबाद नगर निगम ने जनवरी 2021 में रांची स्थित श्री पब्लिकेशन को होल्डिंग टैक्स, वाटर यूजर चार्ज और ट्रेड लाइसेंस वसूली का कार्य सौंपा था. इधर, नगर निगम प्रशासन ने एजेंसी को आपसी तालमेल से इस समस्या का समाधान जल्द निकालने के लिए कहा है, जिससे राजस्व वसूली फिर से सुचारु हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है