शुभंकर, सुलतानगंज
नगर परिषद क्षेत्र के आवास विहीन लोगों को आवास देने का काम तेजी से हो रहा है. आवास निर्माण में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. शनिवार को नगर परिषद में मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने कर्मियों के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा की. मुख्य पार्षद ने बताया कि 1720 आवास निर्माण का लक्ष्य है, जिसमें 822 आवास पूर्ण हो चुका है.दो माह में 898 मकान पूरा करने का लक्ष्य
सभी आवास विहीन लोगों को आवास देने का प्राथमिकता के साथ काम हो रहा है. 898 मकान मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.1668 मकान बन रहा है, जिसमें 1250 की ढलाई हो गयी है. 960 मकान का प्लास्टर किया जा रहा है. पीएम स्व निधि योजना के तहत 838 लाभुकों में 541 लाभुकों को 79 लाख रुपये जनवरी 2023 से दिसंबर तक दिया गया है. उन्होंने बताया कि बचे घर को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. राशि की कोई कमी नहीं है. लोगों को प्राथमिकता के साथ सुविधा देने का काम हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है