8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा में तृणमूल कांग्रेस के नेता की हत्या की जांच कोर्ट की निगरानी में हो : शुभेंदु अधिकारी

शुभेंदु ने संवाददाताओं से कहा कि वह मालदा इंग्लिशबाजार नगरपालिका के मृत तृणमूल पार्षद दुलाल सरकार को वर्षों से जानते थे.

कोलकाता. विधानसभा में विपक्ष के नेता व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को दावा किया कि मालदा जिले में तृणमूल कांग्रेस के नेता की हत्या एक गहरी साजिश का हिस्सा थी. इसलिए उन्होंने अदालत की निगरानी में किसी केंद्रीय एजेंसी द्वारा मामले की जांच की मांग की. शुभेंदु ने संवाददाताओं से कहा कि वह मालदा इंग्लिशबाजार नगरपालिका के मृत तृणमूल पार्षद दुलाल सरकार को वर्षों से जानते थे. उनकी दिनदहाड़े हुई हत्या की जांच अदालत की निगरानी में एक केंद्रीय एजेंसी द्वारा की जानी चाहिए. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पुलिस को वारदात में संलिप्त सभी लोगों को गिरफ्तार करने के निर्देश के बावजूद, मुझे लगता है कि पुलिस साजिश का पर्दाफाश नहीं कर पायेगी. नंदीग्राम विधायक ने कहा कि यह घटना राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था का सबूत है.वहीं, तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पुलिस हत्याकांड की गहन जांच कर रही है और गिरफ्तारियां भी कर रही है. इस मामले का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए, क्योंकि पुलिस अपना काम कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें