बारासात. 50 लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर बागुईहाटी के एक प्रमोटर पर हुए हमले की घटना में आरोपी विधाननगर नगर निगम के वार्ड-नौ के तृणमूल पार्षद समरेश चक्रवर्ती अब तक फरार है. पीड़ित किशोर हल्दर ने अब बारासात थाने में धमकी की शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के मुताबिक, बारासात कोर्ट परिसर में प्रमोटर को धमकी मिली. उनका आरोप है कि उन पर हुए हमले के मामले में गिरफ्तार शुभेंदु और रमेन मंडल नामक दो आरोपियों की शुक्रवार को कोर्ट में पेशी थी. वहां वह भी मौजूद थे. इसी दौरान उन्हें अपशब्द बोलते हुए आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है