विद्यासागर. देवघर जिले के मदनकट्टा बाजार के समीप सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पहचान करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कालाझरिया गांव के पांडूनाचा टोला के बिच्छू महतो (65) के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया कि शनिवार को मृतक बिच्छू महतो राशन लेने के लिए मदनकट्टा बाजार में एक दुकान के पास खड़ा थे. इसी क्रम में मधुपुर की ओर से आ रहे ट्रक (बीआर 02 जीए 6152) ने बिच्छू महतो को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना को लेकर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं मृतक के पुत्र ने प्रशासन से न्याय दिलाने की मांग की है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने करमाटांड़-बसकुपी सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही करौं थाने की पुलिस पहुंची है. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है