संग्रामपुर. नगर पंचायत क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने एवं प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना को पात्र लाभुकों तक पहुंचाने के लिए वार्ड पार्षदों की बैठक शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय में हुई. उसकी अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी मनीला राज ने की. जबकि मुख्य पार्षद नीलम देवी व उप मुख्य पार्षद मनोज साह मुख्य रूप से मौजूद थे. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में लगातार भ्रमण कर आवास विहीन लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. उन्होंने वार्ड पार्षदों को भी अपने-अपने स्तर से अपने वार्ड के पात्र लाभुकों की सूची तैयार कर कार्यालय में जमा करने की बात कही. उन्होंने बताया कि कागजात जमा होने के पश्चात ऑनलाइन की प्रक्रिया की जायेगी और चयनित लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के विकास कार्यों की भी रूपरेखा तैयार की जा रही है. जल्द ही नगर पंचायत क्षेत्र में विकास कार्य को बल दिया जायेगा. ताकि लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिल सके. उन्होंने सफाई व्यवस्था पर भी चर्चा की और कहा कि प्रत्येक वार्ड में मच्छर से निजात दिलाने के लिए ब्लीचिंग पाउडर एवं मच्छररोधी दवा का छिड़काव किया जा रहा है. मौके पर वार्ड पार्षद राजेश केशरी, सरोजनी देवी, कुमारी दीपिका, आशीष कुमार, मुकेश कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक जयप्रकाश सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है