Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के अभंडा में शनिवार को दोपहर पुलिस व स्थानीय लोगों के बीच जमकर बवाल हुआ. वारंटी को गिरफ्तार करने गये पुलिसकर्मियों पर परिजनों ने हमला कर दिया. दोनों ओर से पथराव किया गया. इसमें चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. जख्मी पुलिसकर्मियों को डीएमसीएच में भर्ती कराना पड़ा. आक्रोशित स्थानीय लोगों ने दरभंगा-लहेरियासराय पथ को जाम कर दिया. लहेरियासराय के अलावा नगर, कोतवाली, विश्वविद्यालय सहित कई थानों की पुलिस वहां पहुंच गयी. दंगा नियंत्रण बल को भी बुला लिया गया. काफी देर तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. सिटी एसपी अशोक कुमार प्रसाद ने स्वयं वहां पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है.
समस्तीपुर में दर्ज दहेज हत्या के आरोपित को पड़ने पहुंची थी पुलिस
बताया जाता है कि अभंडा निवासी जितेन्द्र कुमार पर समस्तीपुर में 2016 में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में वह फरार चल रहा था. शनिवार को गिरफ्तार करने पुलिस वहां पहुंची थी. इसी दौरान जितेन्द्र के परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. दो पुलिस अधिकारियों को दांत से काटने की बात भी कही जा रही है. गिरफ्तार करने गये पुलिसकर्मियों की सूचना पर थाना की पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. दोनों ओर से पथराव किया गया. आक्रोशित लोगों ने दरभंगा-समस्तीपुर पथ को सैदनगर के पास जाम कर दिया.
कई थानाें की पुलिस पहुंची
तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए वरीय अधिकारी सहित कई थानाें की पुलिस वहां पहुंच गयी. पुलिस ने अभियुक्त के पिता सहित एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया. आत्मरक्षा के लिए पुलिस की ओर से फायरिंग की बात भी कही जा रही है. हालांकि सिटी एसपी ने इसे अफवाह बताया. बताया जाता है कि यह अफवाह फैलने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे. कुछ स्थानीय लोग पुलिस पर अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगा रहे हैं.
जख्मी पुलिस कर्मी डीएमसीएच में भर्ती
सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि वारंटी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो सब इंस्पेक्टर सहित एक सिपाही जख्मी हैं. जख्मी पुलिसकर्मियों को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. प्रपुअनि अमित कुमार, प्रपुअनि आरके दुबे सहित एक सिपाही इस घटना में जख्मी हो गये हैं. फिलहाल सभी का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है