गढ़सिसई गांव में हुई अलफला तंजीम की बैठक
विद्यापतिनगर : प्रखंड के गढ़सिसई गांव में शुक्रवार को अल्फला तंजीम की बैठक हुई. अध्यक्षता गुलाम रब्बानी ने की. संचालन मो. सद्दाम उर्फ कारू ने किया. वक्ताओं ने मुस्लिम समाज में शिक्षा के प्रसार- प्रचार पर विचार व्यक्त किये. वहीं, सांस्कृतिक व वैवाहिक अवसरों पर डीजे का इस्तेमाल एवं नशापान पर खेद प्रकट किया. बैठक में नशाखोरी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता बतायी गयी. समाज में फैल रही बुराई का मुख्य कारण युवाओं में नशे की आदत का होना कहा गया. इस अवसर शादी व अन्य सांस्कृतिक आयोजन पर डीजे नहीं बजाने का संकल्प लिया गया. बताया कि शादी के मौके पर बरात के साथ डीजे बजाने पर बरात का बहिष्कार किया जायेगा. मौलाना मो. नौशाद आलम ने कहा कि अलफला तंजीम की बैठक प्रखंड के सभी अलग-अलग पंचायत में किया जाना है. इसका मूल उद्देश्य शादी में दहेज के बहिष्कार के साथ डीजे बजाने का विरोध करना है. ऐसी शादी में प्रखंड क्षेत्र में शादी में उलेमाओं को निकाह पढ़ाये जाने से रोक दिया जायेगा. यदि शादी में दहेज लेने, नशापान किये जाने की बात प्रकाश में आई, तो दोषी को सामाजिक सजा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि दहेज लेना और देना अपराध है. अगर दहेज लेते और देते हैं तो सामाजिक स्तर पर उनका बहिष्कार किया जायेगा. बैठक में वक्ताओं ने कौम की शैक्षणिक हालात को सुदृढ़ किए जाने के लिए शिक्षा की महत्ता पर जोर दिया. विचार व्यक्त करने वालों में मो. लालाबाबू, मो. बशीर, तौकीर, मुमताज, मुन्ने, इफ्तेखार, मो. रब्बानी, परवेज शामिल थे. मौके पर मो. जावेद, आबिद, नौशाद, असलम, किस्मत एहसान, मोनी, मो. हैदर, कलीम, शबनम मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है