रांची. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के तहत लाभुक गर्भवती महिलाओं का अब निजी अस्पतालों में भी अल्ट्रासाउंड हो सकेगा. अब इन्हें अल्ट्रासाउंड कराने के लिए सरकारी अस्पताल में लंबा इंतजार नहीं करना होगा. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों में ऐसी गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड के लिए 425 रुपये की दर निर्धारित किया है. विभाग ने राज्य के सभी सिविल सर्जन को पत्र जारी कर कहा है कि इस दर पर अल्ट्रासाउंड करने के इच्छुक निजी अस्पतालों के साथ एमओयू किया जाये, ताकि सदर समेत अन्य अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड के लाभुकों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़े. इधर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी ने सूचना जारी कर इच्छुक अल्ट्रासाउंड संचालकों को एमओयू के लिए आमंत्रित किया है. साथ ही तीन दिनों के अंदर संबंधित कागजात कार्यालय में सौंपने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है