11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी ने विभिन्न थानाें का किया निरीक्षण, दिया निर्देश

शनिवार को एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू ने जिले के महेंदिया, कलेर, परासी एवं रामपुर चौरम थाना का औचक निरीक्षण किया.

कलेर . शनिवार को एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू ने जिले के महेंदिया, कलेर, परासी एवं रामपुर चौरम थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाने की भौगोलिक जानकारी लेते हुए सिपाही बैरक से लेकर उसके भवन को बारीकी से मुआयना किया तथा मौके पर थानाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारियों के फीडबैक लेते हुए लंबित कांडों को त्वरित निष्पादन करने के लिए आदेश दिया. सबसे पहले उन्होंने स्वच्छता के प्रति अधिकारियों से कहा कि थाना परिसर को साफ-सुथरा रखा जाना चाहिए क्योंकि आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे. उन्होंने निर्देश दिया कि मालखाना को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा साफ-सफाई करें. मौके पर उन्होंने अधिकारियों से थाने में उपलब्ध गाड़ियों की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल करते हुए कहा कि इसे हमेशा दुरुस्त रखें तथा गश्ती पर आप लोगों को चौकस रहने की आवश्यकता है. उन्होंने थानाध्यक्ष से सरिस्ता संबंधी जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि किसी भी मामले को लंबित नहीं रखें. यही नहीं जो भी व्यक्ति शिकायत लेकर आते हैं उनकी बातों को गंभीरतापूर्वक सुने और निराकरण के लिए प्रयास करें. इस अवसर पर उन्होंने पुलिस परेड की सलामी भी लिया जिसमें सभी पुलिसकर्मी के अलावे अधिकारी गर्मजोशी के साथ उनका अभिवादन किया. इस अवसर पर महेंदिया थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक, परासी थानाध्यक्ष पवन कुमार, कलेर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार एवं रामपुर चौरम थानाध्यक्ष सिंटू कुमार, अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार के अलावे अन्य पुलिसकर्मी आदि थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें