11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इसमें चप्पल की कोई गलती नहीं, सेफ्टी पिन से चप्पल को ठीक करते हुए बोलीं ममता बनर्जी

Mamata Banerjee Birthday : ममता बनर्जी के जन्मदिन पर हम आपको एक उनके चप्पल से जुड़ा वाकया बताते हैं. वाकया लोकसभा चुनाव के दौरान उनके साथ हुआ था.

Mamata Banerjee Birthday : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जन्मदिन 5 जनवरी को होता है. ममता का जन्म 1955 में कोलकाता के एक साधारण और गरीब परिवार में हुआ था. उनका प्रारंभिक जीवन कठिनाइयों से भरा रहा. बचपन में ही उनके पिता का निधन हो गया, जिसके बाद उनकी मां पर छह बच्चों की परवरिश की पूरी जिम्मेदारी आ गई. परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद ममता बनर्जी ने पढ़ाई जारी रखी और अपनी मां का सहारा बनने के लिए काम करना भी शुरू कर दिया. उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. कॉलेज के दिनों में ही उन्होंने राजनीति में कदम रखा और समय के साथ अपने दम पर देश की प्रमुख महिला नेताओं के बीच जगह बनाई. उनके जीवन से जुड़ी यूं तो बहुत सी कहानी है, लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में कुछ अलग देखने को मिला. आइए बताते हैं उस वाकया के बारे में.

साल 2024 के मई का महीना था. ममता बनर्जी टीएमसी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहीं थीं. इस क्रम में वह झारग्राम लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी कालीपद सोरेन के समर्थन में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचीं थीं. इस दौरान एक दिलचस्प वाकया हुआ, जब मंच पर उनकी चप्पल का एक फीता टूट गया. मंच पर मौजूद पार्टी की महिला नेताओं ने तत्काल अपनी जूती-चप्पल उनको पहनने के लिए देने की पेशकश की. लेकिन उन्होंने विनम्रता से उनका आग्रह ठुकरा दिया. ममता ने मुस्कुराते हुए कहा कि वह इस तरह की जूती-चप्पल नहीं पहनती हैं.

ये भी पढ़ें : ममता बनर्जी ने क्यों दी डीवीसी के साथ हुए समझौते को तोड़ने की धमकी, जानें पूरी बात

ममता बनर्जी के सुरक्षाकर्मी पास के बाजार से नई चप्पल खरीदने के लिए जाने लगे, लेकिन ममता बनर्जी ने उन्हें रोकते हुए कहा कि वह जिस तरह की चप्पल पहनती हैं, वह यहां नहीं मिलेगी. इसके बाद, ममता ने खुद अपनी टूटी चप्पल को सेफ्टी पिन की मदद से ठीक करने का फैसला किया. मंच पर ही बैठकर उन्होंने चप्पल को काम चलाने लायक बनाया. इस पूरे वाकये को हल्के-फुल्के अंदाज में लेते हुए ममता ने मुस्कुराते हुए कहा, ”चप्पल की कोई गलती नहीं है…उसकी जितनी आयु थी, मैं उससे कहीं ज्यादा इसका इस्तेमाल कर चुकी हूं. इसे पहनकर इतनी चली हूं कि आखिरकार यह टूट गई.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें