14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे के खिलाफ लायंस क्लब ऑफ पूर्णिया ग्रेटर ने चलाया अभियान

नशे के खिलाफ समाज में सकारात्मक प्रयास जरूरी

नशे के खिलाफ समाज में सकारात्मक प्रयास जरूरी : पार्थ गुप्ता

पूर्णिया. लायंस क्लब ऑफ पूर्णिया ग्रेटर की ओर से रामनगर स्थित आनंद फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र में नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता क्लब प्रेसिडेंट उदय शंकर प्रसाद सिंह ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर अनुमंडलाधिकारी पार्थ गुप्ता (भाप्रसे) तथा विशिष्ट अतिथि डॉ प्रणव प्रकाश चौधरी शामिल हुए. कार्यक्रम की रूपरेखा व विषय प्रवेश प्रस्तुत करते हुए क्लब के उपाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि हमारा क्लब सदैव मानव कल्याण से जुड़े मुद्दे को लेकर लोगों के बीच आता है और एक हद तक उससे जुड़ने का प्रयास होता है जिससे मानव कल्याण हो सके. मुख्य अतिथि सदर अनुमंडलाधिकारी ने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जो समूल जीवन को नष्ट कर देती है. पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ-साथ समाज पर बोझ बन जाता है.उन्होंने पूर्णिया ग्रेटर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की ओर इस कोढ़ को खत्म करने का सकारात्मक प्रयास होगा,और इसके लिए जो भी जरूरी कदम संभव होंगे उठाये जायेंगे. समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉ प्रणव प्रकाश चौधरी ने कहा कि नशा की लत एक तरह की मनोरोग है,जिसे सतत प्रयास से छुटकारा पाया जा सकता है. आज की युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की लत से पीड़ित है. नशा मुक्ति के लिए शिक्षा और जागरूकता की आवश्यकता है,जिसे हम इस तरह के कार्यक्रम से पूरा कर सकते हैं. क्लब के वरीय पदाधिकारी पूर्व प्रधानाध्यापक राष्ट्रपति से सम्मानित संजय कुमार सिंह ने कहा कि नशा मुक्ति एक अभियान है जो एक स्वस्थ और नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में एक सार्थक और सुंदर प्रयास है. इस अवसर पर डॉ के के चौधरी ने कहा कि इसका स्थाई निदान मनोवृति में परिवर्तन करके हमलोग कर सकते हैं जो कि ऐसे कार्यक्रमों से मददगार साबित होगा. आनंद फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक प्रीतम आनंद ने कहा कि हम लोग जो प्रयास कर रहे हैं उसमे अगर सरकार और प्रशासन की ओर कुछ मदद व सुविधा उपलब्ध हो तो बेहतर कुछ हो पायेगा. मंच का संचालन क्लब के पीआरओ मनोरंजन कुमार कर रहे थे. समारोह में स्थानीय पार्षद ममता सिंह ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि इस विकृति को दूर करने में उनसे जो भी मदद हो करने के लिए तैयार हैं. समापन भाषण करते हुए क्लब प्रेसिडेंट उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि हम और हमारा क्लब पूर्णिया में सदैव इस तरह की गतिविधियों को लेकर गतिशील हैं और आगे भी प्रयास रहेगा कुछ न कुछ बेहतर होते रहे. कार्यक्रम में क्लब के वरिष्ठ अधिकारी शिवकुमार चौधरी,नित्यानंद कुमार,नंदकिशोर जायसवाल,समाजसेवी ललनेश कुमार सिंह , नीरज कुमार, विकास सहित फाउंडेशन के तमाम सहयोगी सहित सुधार गृह में रह रहे युवाओं की भी सराहनीय भूमिका रही.

फोटो. 5 पूर्णिया 3- कार्यक्रम में अपनी बात रखते क्लब के सदस्य एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें