14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही रात में दो दुकानों से 30 से 40 लाख रुपये का सामान चोरी, सीसीटीवी में हुआ कैद

सीसीटीवी फुटेज में तीन नकाबपोश चोर टॉर्च लेकर चोरी करते दिखे

– घटना से आक्रोशित व्यवसायियों ने दिया धरना – पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित दुकानदारों से की मुलाकात, हरसंभव सहायता का दिया आश्वासन बलुआ बाजार. थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम पंचायत स्थित विशनपुर चौक पर शनिवार की देर रात चोरों ने दो दुकानों को अपना निशाना बनाया. चोरों ने रोहित किराना स्टोर और कौशल्या फैंसी वस्त्रालय के गोदाम का शटर तोड़कर करीब 30 से 40 लाख रुपये का सामान की चोरी कर ली. रात करीब 01 बजे हुई इस घटना में रोहित किराना स्टोर से 15-20 लाख रुपये का सामान चुरा लिया. पीड़ित दुकानदार रोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि उसकी दुकान से 50 किलो काजू, 50 किलो किशमिश, दो कार्टून रजनीगंधा, पांच कार्टून बीड़ी, पांच बोरी जीरा, छह बोरी सागर दूध पाउडर और अन्य कीमती सामान चोरी कर ली गयी, वहीं कौशल्या फैंसी वस्त्रालय के राहुल प्रसाद गुप्ता ने बताया कि 20 दुल्हन साड़ी, 10 पीस लहंगा, 10 पीस शेरवानी, 15 पीस कोट-पेंट, 80 शर्ट और 30 मच्छरदानी सहित करीब 10 लाख रुपये का सामान गायब कर दिया गया. बताया कि जब सुबह दुकान खोलने गया तो शटर टूटा पाया. अंदर सामान बिखरा हुआ था. जिसके बाद तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी. बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तीन नकाबपोश चोर टॉर्च लेकर चोरी करते दिखे. धरना पर बैठे आक्रोशित दुकानदार इधर घटना के बाद आक्रोशित दुकानदार बलुआ, विशनपुर, पटना चौक के सभी दुकानों को बंद कर धरना पर बैठ गये. इस दौरान पूरे क्षेत्र में फल, सब्जी, मेडिकल, कपड़े और अन्य सभी दुकानों को बंद रखा गया. इस बंद के कारण स्थानीय लोगों और बाहर से आए ग्राहकों को भारी परेशानी हुई. लोग बिना खरीदारी के ही वापस लौट रहे थे. वहीं दुकान बंद रहने से दुकानदारों को भी आर्थिक क्षति पहुंची. घटना के बाद सुपौल से आई फोरेंसिक टीम ने जांच की. दुकानदारों ने चौक पर सीसीटीवी लगाने, चौकीदार की तैनाती और नियमित पुलिस गश्ती की मांग की. उनका कहना था कि जब तक वरीय अधिकारी ठोस कदम नहीं उठाते, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. राष्ट्रीय वैश्य महासभा के बिहार प्रदेश प्रधान महासचिव दीपक कुमार शाह और पनोरमा सीएमडी संजीव मिश्रा ने घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात की और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. जल्द ही चोरी की घटना का होगा खुलासा चोरी की घटना के बाद वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने भी जांच पड़ताल किया. पीड़ित दुकानदार से घटना की विस्तृत जानकारी ली. जिसके बाद उन्होंने धरना प्रदर्शन पर बैठे व्यवसायी संघ के दर्जनों दुकानदार से धरना समाप्त करने की अपील की. कहा कि वैज्ञानिक अनुसंधान किया जा रहा है. पुलिस भी आवश्यक कार्यवाही में जुटी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और चोरी का सामान बरामद किया जायेगा. इस दौरान एसडीपीओ ने बलुआ थानाध्यक्ष को चौक और बलुआ बाजार पर दोनों जगहों पर चौकीदार तैनात करने का निर्देश दिया. कहा कि जनप्रतिनिधि से बात कर चौक पर हाईमास्ट लाइट लगाने की दिशा में पहल करेंगे. घटना स्थल पर पहुंची वीरपुर इंस्पेक्टर श्वेता कुमारी ने चोरी की घटना की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने धरना पर बैठे व्यवसायी संघ से भी बात की. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि हमलोग जांच में जुटे हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच तेज कर दी गयी है. जल्द ही चोरी का खुलासा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें