14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीबी मुक्त अभियान के तहत रौतारा में जांच शिविर का आयोजन

टीबी मुक्त अभियान के तहत रौतारा में जांच शिविर का आयोजन

हसनगंज कोढ़ा प्रखंड स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर रौतारा में टीबी मुक्त अभियान तहत जांच शिविर का आयोजन किया गया. यक्ष्मा विभाग की संयुक्त टीम की अगवाई में टीबी मुक्त अभियान को लेकर 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत कैंप का आयोजन किया गया. सीएचओ रीचा कुमारी ने बताया कि टीबी एक जानलेवा बीमारी है. जो माइकाबैक्टेरियम ट्यूबरकुलोसिस नामक जीवाणु से होता है. टीबी को ही यक्ष्मा रोग के नाम से जाना जाता है. बताया दो सप्ताह या उससे ज्यादा दिनों से खांसी, बुखार या शाम के समय शरीर का गर्म होना, वजन में कमी और रात्रि में पसीना का आना, भूख नहीं लगना, सीने में दर्द की शिकायत, बलगम में खून का आना कमजोरी के साथ थकान जैसा महसूस होना आदि लक्षण होने पर बगैर विलंब के नजदीकी एचडब्ल्यूसी या अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर चिकित्सक या अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से विस्तृत जानकारी देते हुए उसका उचित सलाह लें और उपचार करायें. स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे मरीजों का स्वास्थ्य जांच करते हुए टीबी से संबंधित लक्षण वाले मरीजों का एक्स-रे, बलगम जांच आदि किया गया. आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर संभावित टीबी मरीजों को चिन्हित करते हुए उनका समुचित जांच व उपचार सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही टीबी मुक्त अभियान को लेकर संबंधित कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. मरीजों के बीच मुफ्त दवाई का वितरण किया गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मी, एएनम, आशा सहित यक्ष्मा टीम आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें