14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घने कोहरे के बीच कनकनी वाली ठंड ने बढ़ायी लोगों की परेशानी

घने कोहरे के बीच कनकनी वाली ठंड ने बढ़ायी लोगों की परेशानी

हसनगंज प्रखंड क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से अहले सुबह कोहरा व ठंड में काफी बढ़ोतरी हुई है. सुबह में देर से धूप निकलने से लोगो की परेशानी बढ़ गई है. धूप निकलने के बाद ही कुछ राहत मिल रही है. सर्द पछुवा हवा चलने से यहां ठंड का कहर चरम पर है. लगातार लुढ़क रहे पारा के बीच सितम ढा रही कनकनी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. रविवार की सुबह को यहां का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग की माने तो फिलहाल अगले कुछ दिनों तक ठंड से निजात मिलते नहींं दिखाई पड़ रही है. हाट, बाजार में भी शाम ढलते ही लोगो की आवाजाही कम हो गई है. लोगों के स्वास्थ्य पर भी मौसम का असर दिखने लगा है. ठंड व कनकनी हवाओं के सितम से बचने के लिए लोग अलाव व हीटर के सामने बैठे रहे हैं. लोगों से गुलजार रहने वाले प्रखंड सह अंचल कार्यायल व हसनगंज बाजार पर भी ठंड का असर देखा गया. कड़ाके की ठंड व कोहरे के प्रकोप ने छोटे बड़े वाहनों की रफ़्तार पर भी ब्रेक लगा दी है. प्रखंड के ग्रामीण व मुख्य सड़कों पर रविवार को वाहनों की रफ्तार काफी धीमी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें