8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या गौतम गंभीर का रणजी ट्रॉफी अभियान महज दिखावा, गावस्कर ने दी बड़ी चेतावनी

Ranji Trophy: भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद कहा कि खिलाड़ियों को फॉर्म में वापस आने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. हालांकि, महान सुनील गावस्कर को लगता है कि यह केवल एक दिखावा हो सकता है.

Ranji Trophy: सिडनी टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने खराब फॉर्म से गुजर रहे खिलाड़ियों से रणजी ट्रॉफी खेलने का आग्रह किया है. इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल हैं. हालांकि, सुनील गावस्कर को संदेह है कि कोच की बात खिलाड़ी मानेंगे और घरेलू सर्किट में खेलने जाएंगे. गावस्कर ने इस बात पर भी जोर दिया कि सीनियर खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में वापसी करनी चाहिए और कोई भी बहाना नहीं बनाना चाहिए. बीसीसीआई काफी पहले से ही इस बात पर जोर देता रहा है कि जो खिलाड़ी राष्ट्रीय दायित्वों से मुक्त हैं, उन्हें निश्चित रूप से घरेलू क्रिकेट खेलना होगा.

गावस्कर ने कहा- देखेंगे वे खेलते हैं या नहीं

सुनील गावस्कर ने कहा, ‘हम पता लगाएंगे कि क्या यह दिखावटी बात है. अगले 15 दिनों में कुछ घरेलू क्रिकेट होने वाला है. हम पता लगाएंगे कि कोच जो चाहता है, वह वास्तव में होता है या नहीं और खिलाड़ी क्या करते हैं. कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें लगता है कि उन्हें टीम से बाहर नहीं किया जा सकता, चाहे कुछ भी हो जाए. देखते हैं कि वे कोच की बात मानते हैं या नहीं और खेलते हैं या नहीं. देखते हैं कि क्या वे कोच की बात मानते हैं और खेलते हैं. चलिए इंतजार करते हैं और देखते हैं.’

यह भी पढ़ें…

‘वे क्या कर रहे थे?’, गावस्कर से गंभीर और कोचिंग स्टाफ पर उठाए सवाल, BCCI से कर दी यह मांग

‘जसप्रीत बुमराह नहीं होते तो भारत 5-0 से हारता’ हरभजन ने किया बड़ा कमेंट

कोई बहाना नहीं होना चाहिए : गावस्कर

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए गावस्कर ने कहा, ’23 जनवरी को अगला राउंड है रणजी ट्रॉफी का. हम देखते हैं कितने लोग खेलते हैं. कितने लोग उपलब्ध हैं हम देखते हैं. उसी से आपको पता चलेगा. उनके लिए कोई बहाना नहीं होना चाहिए कि हम नहीं खेल सकते, कोई बहाना नहीं. अगर आप मैच नहीं खेलते हैं तो गौतम गंभीर को ये निर्णय लेना होगा कि आपके पास वह प्रतिबद्धता नहीं है. हमें प्रतिबद्धता चाहिए. आप भारतीय टेस्ट टीम में वापसी नहीं कर सकते.’

गंभीर ने हार के बाद घरेलू क्रिकेट पर दिया जोर

सिडनी टेस्ट के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा, ‘मैं हमेशा चाहूंगा कि हर कोई घरेलू क्रिकेट खेले. घरेलू क्रिकेट को इतना महत्व दिया जाना चाहिए. सिर्फ एक खेल नहीं. अगर वे उपलब्ध हैं और उनमें लाल गेंद से क्रिकेट खेलने की प्रतिबद्धता है तो सभी को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. अगर आप घरेलू क्रिकेट को महत्व नहीं देते हैं, तो आपको कभी भी मनचाहे खिलाड़ी नहीं मिलेंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें