भवानीपुर. बलिया थाना क्षेत्र के असकतिया मोड़ के पास बाइक से गिरने पर सवार युवक जख्मी हो गया. भवानीपुर अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया. परिजन ने बताया कि बलिया निवासी गोलू सिंह की बुलेट बाइक के पीछे बैठकर बसंतपुर चिंतामणि उसकावरी पंचायत के वार्ड 8 रुदल पासवान का 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार असकतिया से अपने घर बलिया जा रहा था. असकतिया में तीव्र मोड़ होने के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ने से दोनों व्यक्ति सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे. इस हादसे में अभिषेक कुमार को गंभीर चोट लगी, जबकि गोलू सिंह को हल्की चोट लगी है. गोलू सिंह का इलाज निजी डॉक्टर से किया जा रहा है, जबकि अभिषेक कुमार को इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाया गया. डॉक्टर व जीएनएम शोभा कुमारी एएनएम अनुराधा कुमारी द्वारा इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि एक पैर की हड्डी टूट गयी है. फोटो.6 पूर्णिया 26- अस्पताल में अभिषेक कुमार.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है