हवेली खड़गपुर. प्राचीन काली मंदिर में महाआरती के 15वें वार्षिकोत्सव पर भव्य महाआरती की गयी. सर्द मौसम और शीतलहर के बावजूद मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. इससे पूर्व महाआरती का उद्घाटन जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल, प्रदेश महासचिव सौरभ निधि, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा, मुख्य पार्षद प्रभु शंकर, उपमुख्य पार्षद दीपक कुमार, वार्ड पार्षद सरिता केशरी, भजन सम्राट सुनील मिश्रा ने दीप प्रज्जवलित कर किया. भजन सम्राट सुनील मिश्रा और अलका मिश्रा ने अपनी सुरीली भजन से वार्षिकोत्सव समारोह को यादगार बना दिया. सुनील मिश्रा ने नगरिया डोलम डोल हो, नगरिया डोलम डोल… और मैया का चोला… भजन प्रस्तुत कर प्रशाल में उपस्थित श्रद्धालुओं को खूब झुमाया. वहीं पंडित मयानंद मिश्रा और मनोज मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चारण और धार्मिक जयकारे के बीच मनोज कुमार रघु की सधी आवाज में माता काली को महाआरती समर्पित की गयी. मौके पर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, एसआई कीर्ति कुमारी, मनोज कुमार सिंह, जदयू के युवा अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, अध्यक्ष संजय कुमार सुमन, उपाध्यक्ष कैलाश केशरी, शंकर मिश्रा, बिपिन खिरहरी, राकेश चंद्र सिन्हा, संजीव कुमार, अमित कुमार, सत्यम निराला सहित दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है