TMBU ने पीजी सत्र 2022-24 सेमेस्टर चार का रिजल्ट जारी कर दिया है. पीजी विभागों को टीआर भेजा जा रहा है. दूसरी तरफ पीजी के विद्यार्थियों को अंकपत्र का इंतजार है. हालांकि, परीक्षा विभाग का दावा है कि विभागों को अंकपत्र भेजा जा रहा है. दरअसल, पीजी के कुछ विद्यार्थी विवि खुलने पर अंकपत्र लेने के लिए विवि पहुंचे थे. लेकिन विवि से बताया गया कि विभाग को अंकपत्र भेज दिया जायेगा.
कागज की कमी के कारण समुचित संख्या में अंकपत्र तैयार नहीं
दूसरी तरफ विवि में चर्चा है कि कागज की कमी के कारण समुचित संख्या में अंकपत्र तैयार नहीं हो पा रहा है. वहीं, कुछ छात्र-छात्राओं ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि अंकपत्र समय से नहीं मिलने पर आगे की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जा पा रहे हैं. सफल होने पर उनलोगों को अंकपत्र भी जमा कराना होगा. ऐसे में उनलोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
वहीं, विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि पीजी विभागों को अंकपत्र भेजा जा रहा है. कागज की कोई कमी नहीं है. विवि प्रेस से छप कर अंकपत्र आते ही विभागों को तेजी से भेजा जायेगा. अंकपत्र को लेकर विद्यार्थियों को परेशानी नहीं होने दी जायेगी
पार्ट थ्री के विद्यार्थियों को नहीं मिला प्रोविजनल
विवि में स्नातक ओल्ड कोर्स सत्र 2021-24 पार्ट थ्री का रिजल्ट घोषित हुए कई माह बीत चुका है. छात्र-छात्राओं को अंकपत्र भी मिल गये हैं. लेकिन अबतक प्रोविजनल नहीं मिल पाया है. इसे लेकर कुछ विद्यार्थी डीएसडब्ल्यू से मिल कर प्रोविजनल नहीं मिलने की शिकायत की थी. छात्र-छात्राओं ने कहा कि प्रोविजनल नहीं मिलने से कई प्रतियोगी परीक्षा फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है. उधर, परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि कॉलेज से जो छात्र-छात्राएं आवेदन पर हस्ताक्षर कराकर लाते हैं.
उन्हें तत्काल प्रोविजनल उपलब्ध करा दिया जाता है. ताकि विद्यार्थियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. वहीं, कुछ कॉलेजों के शिक्षकों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि पूर्व से विवि द्वारा पार्ट थ्री का रिजल्ट, अंकपत्र व प्रोविजनल एक साथ कॉलेजों को भेजा जाता था. ताकि छात्र-छात्राओं को कॉलेज से ही प्रोविजनल उपलब्ध करा दिया जाये.
15 हजार छात्राओं का नाम पोर्टल पर अपलोड
विवि में कन्या उत्थान योजना का काम तेजी से किया जा रहा है. अवकाश रहने के बाद भी रविवार व सोमवार को कन्या उत्थान योजना पोर्टल पर छात्राओं का नाम अपलोड किया गया. बताया जा रहा है कि स्नातक सत्र 2019-22 के तहत छात्राओं का नाम पोर्टल पर पूरा अपलोड किया गया है. जबकि स्नातक सत्र 2020-23 के अंतर्गत छात्राओं का नाम पोर्टल पर अपलोड करने का काम प्रोसेस में है.
ये भी पढ़े: पटना के बेऊर जेल से बाहर निकल गए प्रशांत किशोर, शेखपुरा हाउस में की मीडिया से बातचीत
15 हजार छात्राओं का नाम पोर्टल पर अपलोड हुआ
सूत्रों के अनुसार दोनों सत्र मिलाकर करीब 15 हजार छात्राओं का नाम पोर्टल पर अपलोड किया गया है. सूत्रों के अनुसार दोनों सत्र मिलाकर करीब 25 हजार छात्राओं का नाम अपलोड होना है. मालूम हो कि कन्या उत्थान योजना के तहत छात्राओं को 50 हजार राशि उनके खाता में भेजा जाता है. दूसरी तरफ, परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि कन्या उत्थान योजना को लेकर कार्य तेजी से किया जा रहा है. दो से तीन दिन में कार्य पूरा कर लिया जायेगा. अवकाश के बाद भी परीक्षा विभाग खोलकर काम काम किया जा रहा है.